Mohammed Shami Came Out In Support Of Kl Rahul And Gave A Big Statement Regarding The Owner Of Lucknow In Ipl 2024.

Mohammed Shami: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में पैट कमिन्स की अगुवाई वाली टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम को करारी शिकस्त दी। टीम ने 165 रनों के लक्ष्य को केवल 9.4 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। जिसके कारण लखनऊ के मालिक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से आवेश में बात करते हुए दिखाई दिए। इस घटना को देखने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लखनऊ के मालिक पर बड़ा बयान दे दिया है।

Mohammed Shami ने LSG मालिक पर दिया बड़ा बयान

Mohammed Shami
Mohammed Shami

लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम ने लाजवाब खेल दिखाया और लखनऊ को 9.4 ओवर में ही हार थमा दी। जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयंका केएल राहुल से बीच मैदान पर आवेश में बात करते हुए दिखाई दिए। इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में संजीव गोयंका की खूब आलोचना की जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की,,

“वह कप्तान है,कोई सामान्य प्लेयर नहीं है। योजना सफल नहीं हुई तो कोई बड़ी बात नहीं है। क्रिकेट में हर चीज संभव है,मेरे हिसाब से अच्छा या बुरा दिन हो सकता है लेकिन किसी भी खिलाड़ी का एक सम्मान होता है और बात करने का तरीका होता है। इससे बहुत गलत संदेश जाएगा।”

यह भी पढ़ें : “मैं माफी मांगता हूं…” RCB से मिली 60 रनों की हार के बाद सैम करन ने फैंस से मांगी माफी, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2024 के प्लेऑफ़ के लिए मुश्किल हुई LSG की राह

Lsg
Lsg

लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका (Sanjeev Goenka) को केएल राहुल (KL Rahul) पर भड़के के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) द्वारा लखनऊ के मालिक की आलोचना करने पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। इस बीच आईपीएल 2024 में लखनऊ के सामने खड़ी हुई मुश्किलों को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम के लिए प्लेऑफ़ के रास्ते थोड़े से मुश्किल हो गए है। टीम को सुरक्षित तौर पर प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करनी पड़ेगी। मौजूदा समय में लखनऊ की टीम 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : ‘हम साबित करके दिखाएंगे….’ पंजाब किंग्स को रौंदने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा फाफ डु प्लेसिस का अभिमान, ख़िताब जीतने की खाई कसम

"