Ms-Dhoni'S-Friend-Becomes-Coach-Of-Foreign-Team-Before-T20-World-Cup-2024

MS Dhoni: भारत में क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में लाजमी है कि यहां क्रिकेट खेलने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है। हालांकि, प्रतिभा होने के बावजूद सभी खिलाडियों के लिए टीम इंडिया की जर्सी पहन पाना आसान नहीं होता। ऐसे में वे क्रिकेट के ही दूसरे पक्षों में अपने करियर को आगे बढ़ाते और अन्य खिलाड़ियों का सपना साकार करने में मदद करते हैं। हाल के समय में कई नए देशों ने क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की और यहां भारतीय कोचों की काफी मांग है।

इसी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक खास दोस्त ने भी भारत छोड़ एक विदेशी टीम का हाथ थाम लिया है और संभवतः टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वे भारत के ही खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे।

धोनी के इस दोस्त ने की देश से गद्दारी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए अगले तीन वर्षों के लिए यूएई पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है। बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। आपको बता दें कि राजपूत ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 जिताने में अहम योगदान दिया था। वे तब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की आगुवाई वाली टीम इंडिया के मैनेजर थे।

62 वर्षीय राजपूत ने साल 1985 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। हालांकि, उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लम्बा नहीं चला। उन्होंने भारत के लिए केवल दो टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले।

यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग की तैयारी हुई शुरू, मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक को भेजा गया न्योता

नई ज़िम्मेदारी मिलने पर जाहिर की ख़ुशी

Lalchand Rajput
Lalchand Rajput

लालचंद राजपूत ने यूएई की पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। यूएई क्रिकेट द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार लालचंद ने कहा,

“मैं इस रोमांचक भूमिका के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यूएई हाल के वर्षों में मजबूत एसोसिएट सदस्यों में से एक के रूप में उभरा है, खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 दोनों में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्तमान बैच असाधारण रूप से प्रतिभाशाली है। मैं उनके साथ काम करने और उनके क्रिकेट कौशल को और निखारने के लिए उत्सुक हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि दुबई में टॉप क्वालिटी वाले क्रिकेट और प्रैक्टिस फैसिलिटीज से लड़के उत्साहित रहेंगे। यूएई क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और मेरा लक्ष्य टीम को अधिक लगातार प्रदर्शन कराना और उन्हें आगे तक ले जाना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसमें पूरी तरह सक्षम हैं।”

गौरतलब है कि लालचंद राजपूत को कोचिंग का काफी अनुभव है। उन्होंने अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद, 2016-17 में कोचिंग दी। इसके बाद 2018 से 2022 तक उन्होंने जिम्बाब्वे टीम के साथ काम किया, जिससे उसे ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिली। अब लालचंद यूएई का मार्गदर्शन के लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक खिलाड़ी को मेंटॉर गंभीर ने अचानक जोड़ा फ्रेंचाइजी के साथ

"