Nep Vs Ned Nepal Created History By Defeating Netherlands In Icc World Cup League 2 Match

NEP vs NED: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत नेपाल और नीदरलैंड का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले को नेपाल (NEP vs NED) की टीम ने 9 विकेटों के बड़े अंतर से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने आई नीदरलैंड की पूरी टीम महज 137 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। जवाब में नेपाल ने केवल 15.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि यह पहला मौका है, जब नेपाल ने अपने से बड़ी टीम नीदरलैंड को वनडे क्रिकेट में शिकस्त दी हो।

NEP vs NED: नीदरलैंड की शर्मनाक बल्लेबाजी

Nep Vs Ned
Nep Vs Ned

नेपाल और नीदरलैंड (NEP vs NED) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत मुकाबला खेला गया। सिक्का उछला और नेपाल के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले नीदरलैंड को बैटिंग का न्योता दिया। पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 4 विकेट केवल 67 रनों के स्कोर पर गंवा दिया था। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और वह 39 ओवर तक जाते-जाते 137 के स्कोर पर ढेर हो गई। उनका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, जिसमें 4 खिलाड़ी तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। नेपाल की ओर से कुशल भुर्तेल ने चार विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के बाद खून के आँसू रोई है RCB,एक खिलाड़ी बना था IPL फाइनल का गुनहगार

नेपाल ने नीदरलैंड को हराकर रचा इतिहास

Nep Vs Ned
Nep Vs Ned

नीदरलैंड (NEP vs NED) द्वारा मिले केवल 138 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई नेपाल को पहला और एकमात्र झटका 36 रनों के कुल स्कोर पर लगा। कुशल भुर्तेल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद और कोई विकेट नहीं गिरा और नेपाल की टीम ने 34.4 ओवर रहते एक विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आसिफ शेख ने 45 गेंदों में 54, तो वहीं अनिल शाह ने 36 गेंदों में 57 रन ठोके। गेंदबाजी में चार विकेट लेने के बाद बल्ले से 28 रनों का योगदान देने वाले कुशल भुर्तेल (Kushal Bhurtel) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। नेपाल के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"