Team India
Team India

Team India: टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) है, जो 2 जून अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है, जिसका कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का आखिरी टी20 असाइनमेंट होगा। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को टी20 प्रारूप में नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

हार्दिक पांड्या नहीं यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्हें रोहित का डिप्टी बनाया गया था। यह दर्शाता है कि चयनकर्ता और बीसीसीआई हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं। मगर हालिया घटना क्रम को देखते हुए लगता है हार्दिक (Hardik Pandya) भारत का अगला कप्तान बनाने की रेस से दूर हो गए हैं। दरअसल पांड्या का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। इतना ही नहीं एक बार चोटिल होने के बाद उन्हें वापसी करने में लगा समय लगता है। साथ ही मुंबई इंडियंस के साथ उनका हालिया प्रदर्शन भी बीसीसीआई को अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर रहा है।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की तारीफ कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल के जख्मों पर छिड़का नमक, बोले – ‘तुम्हारा टाइम आने वाला है..’ 

इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी

Sanju Samson
Sanju Samson

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन शानदार रहा है। वे प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और केवल 3 गंवाएं हैं। गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सफलता में उनके कप्तान संजू सैमसन का बड़ा योगदान रहा।

संजू ने इस पूरे सीजन अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और खुद भी लाजवाब प्रदर्शन दिखाया। यही वजह है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गयी है। ऐसे में अगर संजू इस मेगा इवेंट में भी खुद को साबित करते हैं, तो वे भविष्य में भारतीय टीम की बागडौर संभालने के दावेदार हो जाएंगे।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Sanju Samson
Sanju Samson

29 साल के संजू सैमसन आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 67.28 की औसत और 163.54 के स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

वहीं, संजू के ओवर ऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 163 मैचों में 31.14 की औसत से 4359 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतकीय पारी 25 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! घटिया हरकत बनी वजह, जानकर आप भी करेंगे अफसोस

"