Not Rohit Or Virat, This Young Player Will Win India The T20 World Cup
Not Rohit or Virat, this young player will win India the T20 World Cup

T20 World Cup 2024: इसी साल जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट को जीत कर भारतीय फैंस के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के एक दशक से लम्बे इंतजार को पूरा किया जाए। यह आगामी टूर्नामेंट आईपीएल के ठीक बाद खेला जाना है और इसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है।

आईपीएल 2024 में कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये खूंखार खिलाड़ी नीली जर्सी वाली टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

यह खिलाड़ी जिताएगा भारत को T20 World Cup 2024

Team India
Team India

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 के शुरूआती मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। मगर अब वे फॉर्म में लौट चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले अपने आखिरी मुकाबले में जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 104 रन की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन 8 मैचों में 32.14 की औसत और 157.34 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 225 रन बना लिए हैं। आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी जायसवाल के बल्ले से जमकर रन निकले थे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इन 2 दोस्तों को बाहर करने का रोहित-द्रविड़ ने बनाया मन, IPL 2024 में हो रहे हैं फ्लॉप साबित 

शानदार फॉर्म में हैं यशस्वी यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

आईपीएल 2024 से पहले भी यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खुद रन बनाए थे। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 89 की बेहतरीन औसत से 712 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली। जायसवाल श्रृंखला के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए खेले 17 टी20 मैचों में 33.46 की औसत और 161.93 के स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी यह युवा बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाएगा।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन/ केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! IPL 2024 में कटवा रहे हैं भारत की नाक 

"