Pakistan Team'S Another Display Of Poor Fielding They Conceded 7 Runs On One Delivery Video Viral

Pakistan Team: क्रिकेट इतिहास में कोई टीम अगर अपनी खराब फील्डिंग के लिए जानी जाती है तो वो है पाकिस्तान टीम (Pakistan Team)। इसके चलते कई मौकों पर उनका सरेआम मजाक बन जाता है। साथ ही कई ऐसे मुकाबले रहे हैं जिनमें खराब क्षेत्ररक्षण उनकी हार का कारण बना। उसी की एक और झलक बीते दिन ऑस्ट्रेलिया में चल रहे प्रधानमंत्री इलेवन और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय वार्म अप मैच में दिखा। पाकिस्तान ने इस दौरान एक गेंद पर सात रन दे दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Pakistan Team की क्रिकेट जगत में फिर हई किरकिरी

Pakistan Team
Pakistan Team

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। बता दें कि यहां उन्हें एक वार्म अप मैच के अलावा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया की पीएम XI के साथ चार दिवसीय मैच खेलने उतरी है। तीसरे दिन का खेल चल रहा है। दूसरे सेशन के दौरान एक हास्यास्पद व अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल पीएम XI की बल्लेबाजी चल रही थी। इस दौरान मैट रेनशॉ ने गैप में एक शॉट खेला। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का फील्डर जब तक गेंद को थ्रो करके फेंकता, तब तक दोनों बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिए थे। वहीं क्षेत्ररक्षक ने जब गेंद पकड़ के फेंका तब वह विकेटकीपर को भी छकाती हुई बाउंड्री के बाहर चली गई। इस तरह रेनशॉ को एक गेंद पर सात रन मिल गए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन हिंदू क्रिकेटरों ने की हैं दूसरे धर्म की लड़की से शादी, लिस्ट में बड़े दिग्गज शामिल

Pakistan Team अभी भी मुकाबले में आगे

कैनबेरा में खेला जा रहा पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) और पीएम XI के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। उनकी ओर से कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। इसके जवाब में समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की पीएम XI ने 4 विकेट पर 334 रन बना लिए थे। हालांकि वह अभी भी पाकिस्तान से 57 रन पीछे हैं।

टीम इंडिया के बाद IPL से भी इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, 30 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास, नीलामी में भी बिकने की उम्मीद नहीं

"