Pakistani Legend Wasim Akram Praised Ms Dhoni Amid Ipl 2024.

MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी आईपीएल 2024 में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। 42 वर्षीय पूर्व कप्तान धोनी इस सीजन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए खेल रहे है,इस सीजन की शुरुआत होने के ठीक पहले उन्होंने टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने उनके बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग कौशल की खूब तारीफ की है।

वसीम अकरम ने MS Dhoni की जमकर तारीफ की

Ms Dhoni
Ms Dhoni

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा जमाया हुआ है। आईपीएल 2024 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्पोर्टसकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा की,“एमएस धोनी क्रिकेट के लिए भगवान का दिया हुआ बड़ा तोहफा है।”

आईपीएल 2024 में कर रहे शानदार प्रदर्शन

Ms Dhoni
Ms Dhoni

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए  बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। इस सीजन 11 मैचों में उनके बल्ले से 55 की शानदार औसत से 110 रन निकलए है,इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 224.49 की रही है। वहीं उनका बेस्ट स्कोर 37 रन नाबाद रहा है,जिसे इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में बनाया था हालांकि इस मैच में यह चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन इनकी इस पारी ने फैंस का खूब मनोरंजन किया था।

यह भी पढ़ें : कमरे में कैद हुई शाकिब अल हसन की घटिया हरकत, सेल्फी खिंचाने आए फैन के साथ की बदतमीजी, आप भी देखिए हैरान करने वाला वीडियो

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

अगर हम एमएस धोनी (MS Dhoni) के पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने आईपीएल में 261 मुकाबले खेले है,इस दौरान 39.04 की औसत से इन्होंने  5192 रन बनाए है। इस दौरान एमएस धोनी के बल्ले से 24 बार अर्धशतक निकला है। 84 रनों की नाबाद पारी एमएस धोनी की आईपीएल की सबसे बड़ी पारी रही है। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 137.06 का रहा है,वहीं उनके बल्ले से 359 चौके और 248 छक्के निकले है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली की जीत से CSK समेत ये 3 टीम हुई परेशान, तो क्वालिफ़ाई करने के लिए फंसा राजस्थान, दिलचस्प हुई टॉप-4 की जंग

"