Pat Cummins Dismissed Virat Kohli In The World Cup Final, Video Goes Viral

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।

हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के मैच मैच शुरुआत अच्छी नहीं हुई पहले पावर प्ले में ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में भारत को दो बड़े झटके लग गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपना विकेट गवां बैठे। विराट ने तो अपना विकेट ऐसी गेंद पर दिया, जिस पर छक्का लग्न चाहिए था।

छक्के वाले गेंद पर आउट हुए Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज इस महत्वपूर्व मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के जाल में फंस कर आउट हो गए। कोहली के विकेट का विकेट खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट किया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि 29 वें ओवर कि तीसरी गेंद पैट कमिंस ने शार्ट पिच फेंकी, जिसे कोहली बिलकुल भी नहीं समझ पाए और चेस्ट की ऊंचाई पर डिफेन्स करने की कोशिश कर बैठे। मगर गेंद कोहली के बल्ले का इनसाइड एज लेकर सीधे स्टंप पर जा लगी। आउट होने के बाद कोहली खुद काफी निराश नजर आए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के सामने जूझ रहा है भारतीय बल्लेबाजी क्रम

Virat Kohli
Virat Kohli

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाला भारतीय बल्लेबाजी क्रम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। शुभमन गिल 4 (7), रोहित शर्मा 47 (31) और श्रेयस अय्यर 4 (4) रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कोहली (Virat Kohli) ने 63 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। फ़िलहाल केएल राहुल और रविंद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट, जबकि मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 -1 सफलता हासिल किया है। आपको बता दें कि 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164/4 है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले और इस समय होंगे मैच