Pat Cummins Wants To Become A Batsman After Winning The Match Against Rcb
Pat Cummins wants to become a batsman after winning the match against RCB

Pat Cummins: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। मेहमान टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में बेंगलुरु ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 262 रन का स्कोर बनाया, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं हुआ और हैदराबाद ने यह मैच 20 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में रनों का अंबार देख एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी दंग हैं। आइये जानते हैं कि उन्होंने मैच के बाद क्या कहा?

मैच के बाद क्या बोले Pat Cummins

Pat Cummins
Pat Cummins

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाई स्कोरिंग मुकाबले को देखते हुए कहा कि काश वे भी बल्लेबाजी होते। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“काश मैं भी बल्लेबाज होता। कुछ हफ्ते पहले मुंबई के खिलाफ मैंने सोचा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन यह फिर से हुआ। आज क्रिकेट का एक बढ़िया मैच खेला गया। काफी मजा आया। किसी भी पल आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। अगर आप एक ओवर में 7 या 8 रन देते हैं, तो आप खेल पर प्रभाव डाल सकते हैं।”

“मैंने विकेट को पढ़ने की कोशिश करना छोड़ दिया है। चिन्नास्वामी की पिच सुखी दिखाई दे रही थी। मगर परिणाम से काफी खुश हूं। अब हमारी चार जीत। बल्लेबाज जिस आजादी के साथ खेल रहे हैं, वो शानदार है। कुछ गेंदबाज भी अच्छा काम कर रहे हैं।”

हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Travis Head
Travis Head

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 8 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277/3 का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था। मगर इसके लगभग 3 सप्ताह बाद ही ऑरेंज आर्मी ने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़कर 287/3 का स्कोर खड़ा कर दिया। बाहर अभी आईपीएल 2024 में डेढ़ महीने शेष है। ऐसे में संभव है कि जिस फॉर्म में एसआरएच चल रही है, वो अपने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ कोई नया कीर्तिमान स्थापित कर दे।

यह भी पढ़ें : “हमारे युवा विकेटकीपर ने…” मुंबई को रौंदने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के लिए मजे, जीत का भी दिया श्रेय

ऐसा रहा RCB vs SRH मैच का हाल

Rcb Vs Srh
Rcb Vs Srh

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस ने 41 गेंदों पर 102 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 22 गेंदों पर 34 रन जेड। आखिर में ऐडेन मारक्रम 17 गेंदों पर 32 रन, जबकि अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

हैदराबाद से मिले 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी हुई और विराट कोहली एवं फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने पावर प्ले में 79 रन जोड़ लिए। मगर इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन, डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 और दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

"