Pcb-Gives-Cash-Prize-To-Fakhar-Zaman-After-His-Match-Winning-Innings-Against-New-Zealand

Fakhar Zaman: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) से लगभग बाहर होने के बाद अब एक बार फिर पाकिस्तान की गाड़ी पटरी पर लौट गई है। शनिवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी लगातार दूसरी और टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज की। कीवी टीम के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच को बाबर एंड कंपनी ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 21 रन से अपने नाम किया।

पाकिस्तान की इस जीत के हीरो फखर जमन (Fakhar Zaman) रहे, जिन्होंने अपनी आतिशी पारी से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने बड़े लक्ष्य का दबाव होने के बावजूद शानदार बल्लेबाजी की। अब इस प्रदर्शन का फखर को इनाम भी मिला है।

Fakhar Zaman को इनाम देगा पीसीबी

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमन (Fakhar Zaman) को कैश प्राइज से नवाजने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए की है। साथ ही पीसीबी के मुखिया ज़का अशरफ ने भी फखर से फ़ोन में बात कर उन्हें बधाई दी है।

पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने फखर जमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। जका ने फखर की आज खेली गई 126 रनों की नाबाद पारी की तारीफ की। साथ ही आज के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फखर जमान को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। ज़का ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आप (फखर) आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी पारी से मचाया था कोहराम

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

33 साल के फखर ज़मन (Fakhar Zaman) ने न्यूजीलैंड से मिले 402 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 81 गेंदों पर आठ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाए। उन्होंने अपना शतक केवल 63 गेंदों में पूरा कर लिया था, जो पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक है।

फखर की इस तूफानी पारी की बदौलत हरी जर्सी वाली टीम ने 25.3 ओवर में 200/1 का स्कोर बना लिया। हालांकि, बारिश के कारण मैच इससे आगे नहीं बाद बढ़ सका, लेकिन डीएलएस नियम के अनुसार पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से आगे थी और इस तरह उन्होंने इस मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

"