Quinton De Kock Will Play For This Team In Ipl 2024 Lsg Is Going To Trade Him

IPL 2024: अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 17वां संस्करण खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर अभी से तैयारियां शुरु हो गई हैं। दरअसल इस महीने की 19 तारीख को आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन होने वाला है। दुबई में इसका आयोजन किया जाएगा। 1166 खिलाड़ियों पर सभी टीमें बोली लगाएंगी। हालांकि इन सबके दरमियां सभी प्रेंचाइजी आपस में ट्रेडिंग कर रही है। उसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंस्ट के खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock) अगले संस्करण में दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

क्विंटन डी कॉक IPL 2024 में इस टीम की ओर से खेलेंगे

Quinton De Kock Lsg
Quinton De Kock Lsg

19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होने जा रहा है। हालांकि इससे पूर्व सभी टीमों को अपने रिटेन व रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने को कहा गया। इस दौरान कुछ टीमों ने आपस में प्लेयर्स की ट्रेडिंग भी की। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाना अब तक की सबसे बड़ी ट्रेडिंग रही। वहीं इसी बीच एक और दूसरी बड़ी ट्रेडिंग की खबर सामने आ रही है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स अपने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रे़ड करने जा रही है। हालांकि इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: ENG vs WI: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के जबड़े से छिनी जीत, 4 विकेटों से रौंदकर पहले ही वनडे में हराकर दर्ज की बड़ी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किया है शानदार प्रदर्शन

Quinton De Kock Lsg
Quinton De Kock Lsg

यूं तो क्विंटन डी कॉक आईपीएल में मुंबई इंडियंस समेत कई बड़ी टीमों की तरफ से खेल चुके हैं, मगर पिछले दो सालों में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2022 की बात करें तो इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 15 मुकाबलों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 508 रन बनाए। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रहा। वहीं आईपीएल 2023 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। जिसके चलते वह 4 मैचों में महज 143 रनों का ही योगदान दे सके। देखना है आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह किस टीम की तरफ से खेलने वाले हैं।

 

अफ्रीका दौरे से पहले विजय हज़ारे में जमकर गरज रहा विराट का बल्ला, 43 गेंदों में ठोक दिए 186 रन

"