R Ashwin Completed His 800 International Wickets Watch How His Teammates Celebrated

R Ashwin: गुजरात के राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। जैक क्राउली महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आर अश्विन (R Ashwin) ने उन्हें रजत पाटिदार के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया। इसी के साथ भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 800 विकेट भी पूरे कर लिए। यह कीर्तिमान स्थान करने के बाद उनका रिएक्शन कैसा रहा, आइए जानते हैं।

R Ashwin ने अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया

R Ashwin
R Ashwin

इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट जब शुरु हुआ था, तब तमाम भारतीय फैंस की निगाहें आर अश्विन (R Ashwin) के 800 विकेट के अचीवमेंट पर थी। इस 37 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने खेल के दूसरे दिन के आखिरी सत्र में यह कारनामा कर दिखाया। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली का शिकार किया, जो उनकी लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर स्वीप खेलने के प्रयास में गली के क्षेत्र में खड़े रजत पाटिदार के हाथों लपके गए। बता दें कि इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया। उन्होंने 98 टेस्ट की 184 पारी में यह कमाल कर दिखाया। वनडे में इस खिलाड़ी के नाम 156 व टी20 में 72 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह

ऐसा करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के महज 9वें बॉलर बने

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 800 अंतराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। बता दें कि ऐसा करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के महज 9वें और दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। बता दें कि अश्विन (R Ashwin) ने जैसे ही इस कीर्तिमान को छुआ, मैदान पर मौजूद तमाम खिलाड़ियों ने गले से लगाकर उन्हें इस अचीवमेंट की बधाई दी। वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट के तमाम सदस्यों के अतिरिक्त स्टेडियम में मैच देखने आए सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनकी सराहना की।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"