Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ठीक पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि इसके बाद एक-दो वॉर्मअप मुकाबलें खेलने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के अपने अभियान की शुरुआत भी करनी है। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अपने तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। इस स्थिति में टीम इंडिया के स्क्वाड में वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड के अनुसार एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। जिसके बारें में आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की ओडीआई सीरीज

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले खेली जाने वाली टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की सीरीज का इंतजार टीम इंडिया के फैंस बेसब्री से कर रहे है,क्योंकि टीम इंडिया जब भी ऑस्ट्रेलिया के सामने किसी भी फॉर्मैट में मुकाबला खेलती है तब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बड़ी चुनौती मिलती है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलें को देखने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते है। इस बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा। सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को,तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी टीम इंडिया को मजबूत चुनौती

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली ओडीआई सीरीज में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम से मजबूत चुनौती मिलेगी। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नही रहने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल मार्च महीने में 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से हरा दिया था। इस सीरीज के हर मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को परेशान करती हुई नजर आ रही थी। मिचेल स्टार्क ने सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के 6 विकेट चटका दिए,उस मुकाबलें को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।
लय में दिख रही दोनों टीम

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन इन दिनों चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार है। टीम इंडिया की पूरी टीम लय में दिख रही है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली यह सीरीज बहुत रोमांचक होने वाली है,क्योंकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दोनों ही टीम अपने पूरे लय में दिख रही है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर चल रहे है,जिनकी टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाली ओडीआई सीरीज से पहले फिट होने की पूरी संभावना है।
रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देते हुए नजर आ सकते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूरे टीम प्रबंधन की कोशिश होगी की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता कर ले। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी की ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी को 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में पूरी तरह से क्लीन स्वीप कर हरा दें, जिससे टीम का मनोबल बढ़ सके।
बड़े खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली इस 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के टीम प्रबंधन और फैंस को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अपने फॉर्म को वापस पा लिया है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक लगाया है,तो वही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। साथ ही टीम इंडिया का टीम प्रबंधन केएल राहुल के फॉर्म से चिंतित था। केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेलकर टीम प्रबंधन की चिंताएं दूर कर दी है।
टीम इंडिया के फैंस को बस यही उम्मीद है की टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ी अपने फॉर्म को इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3ओडीआई मैचों की सीरीज के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक बरकरार रखे। फिलहाल एशिया कप 2023 में टीम इंडिया हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी,बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग का नजर पेश किया है।
आर अश्विन की होगी टीम इंडिया में एंट्री?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के वरिष्ठ ऑलराउंडर आर अश्विन की एंट्री हो सकती है। आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया को 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी और बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का विकल्प देते है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन के पास शानदार अनुभव है। ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में आर अश्विन को अक्षर पटेल की जगह टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह दिया जा सकता है। आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते है ,इन्होंने कई बार दबाव वाले क्षणों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इनमे 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला और बांग्लादेश के साथ दिसंबर में खेली गई टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सबसे बड़ा उदाहरण है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड के अनुसार एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसमें टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) की टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री हो सकती है,जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने पर आर अश्विन की टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 क्वे स्क्वाड में भी एंट्री हो सकती है। आइए देखते है वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पंड्या(उपकप्तान),रविंद्र जडेजा,आर अश्विन,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव