R Ashwin'S Wife Shared A Instagram Post Congratulating Him For Taking 500 Wickets, Also Mentioned The Difficult Times Of Change.

R Ashwin : मौजूदा समय में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में शुरू हुआ था। जिसके दूसरे दिन ही अश्विन ने एक विकेट लेकर अपने करियर का 500वां विकेट हासिल कर नया कीर्तिमान रचा। उसके बाद आर अश्विन (R Ashwin) के परिवार ने मेडिकल इमरजेंसी का सामना किया। जिसके कारण ब हरटिया हरफनमौला क्रिकेटर ने बीच मैच में एक दिन का अवकाश लिया। अब उनकी पत्नी पृथी नारायणन (Prithi Narayanan) ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दुख भरे पिछले 48 घंटों के बारें में भी बताया है।

R Ashwin की पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

R Ashwin With Prithi Narayanan
R Ashwin With Prithi Narayanan

 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवी से 18 फरवरी के बीच राजकोट में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ अच्छा हुआ,टीम ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज किया। उसके साथ-साथ सरफराज का शानदार डेब्यू,यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक,जडेजा का शतक और 5 विकेट और इन सबमे सबसे बड़ा आर अश्विन (R Ashwin) का टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल करना।

हालांकि इस कीर्तिमान को रचने के बाद भारतीय क्रिकेटर के परिवार में किसी के स्वास्थ्य खराब होने की खबर सामने आई थी। जिसके चलते इन्हे यह टेस्ट मैच बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। अब आर अश्विन की पत्नी पृथी नारायणन (Prithi Narayanan) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए आर अश्विन (R Ashwin) के 500 विकेट पूरे करने और पिछले 48 घंटों के घाटी घटनाओं के बारें में जिक्र किया है। उन्होंने अपने स्टोरी में लिखा है की,,

“हमने हैदराबाद के लिए 500 रन का पीछा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विजाग के लिए, ऐसा नहीं हुआ। तो मैंने बस एक टन मिठाइयाँ सोची और उन्हें घर पर सभी को 499 पर दे दिया। पाँच सौ आए और चुपचाप चले गए। 500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ, यह हमारे जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे हैं। लेकिन यह 500 के बारे में है। और उससे पहले 499 के बारे में। क्या अभूतपूर्व उपलब्धि है. क्या शानदार लड़का है. आर अश्विन, मुझे आप पर बेहद गर्व है। हम तुमसे प्यार करते हैं,”

यह भी पढ़ें : ‘मुझे शर्म आ रही है..’, यशस्वी जायसवाल को इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई करता देख भड़के बटलर, शर्मनाक हार पर दिया चौंकाने वाला बयान

आर अश्विन ने रचा इतिहास

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिला आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला तीसरे टेस्ट मैच में 500 विकेट हासिल करके नया कीर्तिमान बनाया है। भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर ऐसा करने वाले टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले एक मात्र खिलाड़ी रहे है,जिन्होंने यह कीर्तिमान बनाया है। मौजूदा समय में आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट मे सबसे जीदा विकेट लेने वाले दुनियाँ के 9 वें गेंदबाज है,जबकि भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज है।

यह भी पढ़ें : यशस्वी-सरफराज की जोड़ी ने तोड़ी ‘बैजबॉल’ की कमर, फिर जडेजा ने गेंद से उड़ाई धज्जियां, भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से धोया 

"