Rajasthan Royals Coach Kumar Sangakkara Gave A Big Statement After The Defeat Against Delhi Capitals In Ipl 2024.

Rajasthan Royals : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल कर इस सीजन की अपनी छठी जीत हासिल की और इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ़ में पहुँचने की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है। इन सबके बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन के आउट होने की चर्चा फैंस के बीच तेजी से की जा रही है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मुख्य कोच कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) मे थर्ड अंपायर के निर्णय को लेकर बड़ा बयान दिया।

कुमार संगकारा ने थर्ड अंपायर को लेकर दिया बड़ा बयान

Rajasthan Royals Head Coach Kumar Sangakkara
Rajasthan Royals Head Coach Kumar Sangakkara

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विरुद्ध खेले गए मैच में संजु सैमसन (Sanju Samson) के कैच आउट होने के डिसिजन पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच खूब चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की कैच लेते वक्त शाई हॉप के पैर बॉउन्ड्री से टच हो गए थे। उसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हे आउट दे दिया। मैच समाप्त होने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कोच कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने इस निर्णय पर मैच समाप्त होने के बाद बड़ा बयान दिया,जिसकी चर्चा फैंस तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा की,,

“अंत में आपको थर्ड अंपायर के निर्णय पर कायम रहना चाहिए,क्रिकेट में इस तरह होता रहता है। मैंने सोच की उस निर्णय के बावजूद हम इस मैच को जीत सकते थे लेकिन दिल्ली ने वास्तव में बढ़िया खेल दिखाया उनके गेंदबाजों ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की।”

यह भी पढ़ें ; ‘हमारे तेज गेंदबाज….’राजस्थान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपने ही खिलाड़ियों के फैन हुए ऋषभ पंत, कही बड़ी बात

Rajasthan Royals को मिली करारी शिकस्त

Rr Vs Dc
Rr Vs Dc

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभिषेक पोरेल 65 और जेक फ्रेजर मेकगर्क के 50 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। इस दौरान 222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से कप्तान संजु सैमसन शानदार लय में दिख रहे थे।

इस दौरान ऐसा लग रहा था की वह आसानी से मैच जीता सकते है लेकिन फिर वह बॉउन्ड्री पर कैच आउट होकर चलते बने। राजस्थान (Rajasthan Royals) के कप्तान ने 46 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी खेली उनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़ों को पार नहीं कर सका,नतीजतन यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : “जीत हमारे हाथ में थी लेकिन…”, संजू सैमसन ने दिल्ली से हारने के बाद खोया आपा, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

"