Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस वक्त खलबली मची हुई है। बीते दिन उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद उनकी टीम के खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है। उसी कड़ी में बीते दिन पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर ऐसा बयान दिया था जिसपर काफी चर्चाएं हुई थी। उसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पलटवार किया है।
रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी पर कसा था तंज

पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। बाएं हाथ के यह गेंदबाज अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसको लेकर तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ उनकी काफी आलोचना भी कर रहे हैं। बीते दिन कमेंटरी के दौरान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उन्हें निशाने पर लिया। दरअसल उन्होंने भारतीय टीम को नसीहत देते हुए कहा कि शाहीन से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसपर प्रहार करना चाहिए। उन्होंने वसीम अकरम (Wasim Akram) से तुलना करते हुए कहा,
“शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम थोड़ी है। उससे डरने की जरूरत नहीं है और उसपर चढ़कर खेलो।”
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने किया पलटवार

शाहीन अफरीदी को लेकर रवि शास्त्री के बयान पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। एक समूह शास्त्री को ट्रोल कर रहा है। वहीं दूसरा उनके इस स्टेटमेंट का समर्थन कर रहा है। इसी बीच इस पूरे मामले पर स्वयं वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपना बयान दिया है। दरअसल ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रवि उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह उनकी व्यक्तिगत राय है। अकरम (Wasim Akram) ने कहा,
“रवि मेरा अच्छा दोस्त है, मैंने उसके बारे में पढ़ा कि उसने शाहीन को लेकर क्या कहा है। यह उसका विचार है। शाहीन यकीनन इस समय दुनिया के बेस्ट गेंदबाज है। इस समय वो टच में नहीं है लेकिन उसकी काबिलियत कम नहीं होती है, हो सकता है कि उसका कॉन्फिडेंस अभी कम है। वह अभी यंग है और इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेगी”
.@wasimakramlive comments on #RaviShastri‘s recent remarks about #ShaheenAfridi. Watch what the legendary pacer said in #AskThePavilion.#ASportsHD #ARYZAP #CWC23 #ThePavilion #ShoaibMalik #FakhreAlam #INDvNZ #MoinKhan #MisbahUlHaq pic.twitter.com/8N7TtWM6Kp
— ASports (@asportstvpk) October 22, 2023
रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें