Ravichandran Ashwin Gave Emotional Statement About Rohit Sharma
Ravichandran Ashwin gave emotional statement about Rohit Sharma

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्न हुई है, जिसे भारत ने 4 – 1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इस श्रृंखला में शानदार खेल दिखाया और वे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि, राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद उन्हें और उनके परिवार को एक बड़ी मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा था, जिसके लिए अश्विन टीम छोड़ अपने घर चेन्नई लौट गए थे।

अब अश्विन ने इस मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए कप्तान रोहित शर्मा की दरियादिली के बारे में बताया है और उन्हें बेस्ट लीडर करार दिया है। आइये आपको बताते हैं कि अश्विन ने क्या कुछ कहा।

R Ashwin ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ

Video: &Quot;उनके जैसे इंसान और लीडर मैंने नहीं देखा&Quot; रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को लेकर दिया भावुक बयान, कर डाली दिल से तारीफ

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए राजकोट टेस्ट के बाद अपनी पारिवारिक इमरजेंसी के बारे में बताया है। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे इस मुश्किल समय में कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने उनकी मदद की।

अश्विन ने कहा, “राजकोट टेस्ट खत्म होने के बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया की मां तेज सिरदर्द के बाद बेहोश हो गई थीं। यह सुनने के बाद मैं स्तब्ध रह गया था। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था। मुझे समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करूं या क्या सवाल पूछूं। मैं रो रहा था। मेरे मन में गलत ख्याल आ रहे थे। मैं कुछ सोच नहीं पा रहा था और अपने रूम में पहुंचकर काफी देर तक रोता रहा।”

“तभी मेरे कमरे में फीजियो आए, क्योंकि मैं उनकी कॉल नहीं उठा रहा था। राहुल द्रविड़ और रोहित भी मेरे कमरे में आए और मैंने सिर्फ उनसे यह कहा कि मैं फिलहाल कुछ सोच नहीं पा रहा हूं। इसके बाद मैंने फ्लाइट की तलाश शुरू कर दी, लेकिन मुझे कोई फ्लाइट नहीं मिली। राजकोट एयरपोर्ट शाम छह बजे बंद हो जाता है। शाम छह बजे के बाद से वहां कोई फ्लाइट नहीं रहती है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं।”

“रोहित ने मुझसे कहा कि कुछ भी मत सोचो। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुरंत अपने परिवार के पास जाऊं। वह मेरे लिए चार्टर्ड फ्लाइट की जुगाड़ में जुट गए। चेतेश्वर पुजारा को भी बहुत धन्यवाद। उन्हें अहमदाबाद में कुछ फ्लाइट्स मिले और उन्हें राजकोट आकर मुझे पिक करने के लिए कहा। पुजारा ने मेरी यात्रा का प्रबंध किया। मुझे नहीं पता कैसे दो घंटे बीत गए।”

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

रोहित शर्मा की दरियाली के मुरीद हुए R Ashwin

R Ashwin
R Ashwin

अश्विन (R Ashwin) ने रोहित शर्मा की महान लीडर करार देते हुए आगे बताया कि किस तरह उन्होंने बिना एक भी पल सोचे उन्हें वापस घर जाने के लिए कहा और उनके मदद के लिए दो लोगों को भी साथ में भेजा। स्पिनर ने कहा,

“रोहित ने कुछ अलग ही किया। उन्होंने हमारे फीजियो कमलेश को मेरे साथ चेन्नई जाने के लिए कहा। कमलेश टीम में केवल दो फीजियो में से एक हैं। एयरपोर्ट तक हमारी यात्रा के दौरान रोहित बार-बार कॉल करते रहे और उन्होंने कमलेश से मेरे साथ हमेशा मौजूद रहने के लिए कहा। इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। स्वार्थी समाज में वह व्यक्ति जो किसी और की भलाई के बारे में सोचने के लिए एक पल भी नहीं गंवाता है।”

“रोहित शानदार नेता हैं और उनका दिल बड़ा है। मैंने इसे महसूस किया है। मैं मैदान पर उनके लिए अपनी जान दे सकता हूं, वह इसी तरह के कप्तान हैं। उन्होंने पांच आईपीएल सहित कई खिताब जीते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि रोहित अपने करियर और जीवन में और भी अधिक उपलब्धियां हासिल करें।”

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

"