Srh Scored The Highest Score In Ipl History Against Rcb
SRH scored the highest score in IPL history against RCB

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 में आज यानि सोमवार को टूर्नामेंट का मैच नंबर 30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 287/3 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के नाम था, जो उन्होंने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। मगर अब उन्होंने अपने इसी रिकॉर्ड को धवस्त कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

RCB vs SRH: हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी

Travis Head
Travis Head

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया, लेकिन यह फैसला उन पर उल्टा पड़ गया। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मैदान पर उतरते ही बेंगलुरु के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए तूफानी बैटिंग की।

सलामी बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 100 रन की विस्फोटक साझेदारी कर हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। ट्रेविस ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग करते हुए केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक और फिर 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो आईपीएल इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्कों के साथ 102 रन बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 22 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की सहायता से 34 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : “हमारे युवा विकेटकीपर ने…” मुंबई को रौंदने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के लिए मजे, जीत का भी दिया श्रेय

RCB vs SRH: अन्य बल्लेबाजों ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन

Abdul Samad
Abdul Samad

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के अलावा हैदराबाद के अन्य बल्लेबाजों ने भी मैदान पर उतरते ही बेंगलुरु के गेंदबाजों पर प्रहार किए। हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 31 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की आतिशी पारी खेली। उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 216.13 रहा। इसके अलावा आखिर में ऐडेन मारक्रम और अब्दुल समद ने मोर्चा संभालते हुए चौकों-छक्कों की बरसात की।

मारक्रम ने सिर्फ 17 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन, जबकि समद ने 10 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 37 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 287/3 तक पंहुचा दिया। इससे पहले हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में मैच नंबर 8 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया था।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

"