Rishabh Pant Returned To The Field After 15 Months

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का दूसरा मैच चंडीगढ़ में पंजाब किंग और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के साथ ही दिल्ली के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लगभग 15 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। वे डीसी की कप्तानी कर रहे हैं। अपने इस कमबैक मैच में ऋषभ बल्ले से अधिक धमाल नहीं मचा पाए, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने अपने कुछ फैसलों से सभी को हैरान कर दिया। आइये आपको भी बताते हैं कि पंत ने क्या फैसले लिए।

Rishabh Pant ने लिए चौकानें वाले फैसले

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आईपीएल में कप्तानी करना बड़ा जटिल काम होता है। यहां केवल खिलाड़ियों के रोल को देखते हुए प्लेइंग इलेवन नहीं चुनी जा सकती। बीसीसीआई ने कि नियमों के अनुसार कोई भी टीम केवल 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसी क्रम 15 महीनों के बाद खेल के मैदान पर वापसी कर रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हैरान करने वाला फैसला किया।

ऋषभ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ी तो शामिल किए, लेकिन ये चारों बल्लेबाज हैं। उन्होंने डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स को खिलाया, जो अपने आप में अनोखा फैसला था।

यह भी पढ़ें : इन पांच टीमों के नाम दर्ज है IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, लिस्ट में RCB का नाम है टॉप पर शामिल

बल्ले से धमाल नहीं मचा सके Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में फैंस को जल्द ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी देखने को मिल गई। ऋषभ काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने कुछ शॉट्स भी खेले, लेकिन वे जल्दी ही आउट हो गए। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए।

आपको बता दें कि ऋषभ का दिसंबर 2022 में दिल्ली से रुड़की स्थित अपने घर लौटते समय भीषण सड़क हादसा हो गया था, जिसमें उनकी जान जाते – जाते बची। साथ ही उनका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, जिससे उबरने में उन्हें 15 महीनों का समय लग गया।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री समेत इन 6 दिग्गजों ने बताया चैंपियन टीम का नाम

"