Rohit Sharma Achieved A New Record, Became The Batsman Who Hit The Most Sixes After The Age Of 30.

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों 25 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के की तैयारियों में जुटे हुए है। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर अपने शानदार फार्म को प्रदर्शित किया। इस बीच भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक कीर्तिमान की भी खूब चर्चा हो रही है,रोहित शर्मा ने 30  की उम्र के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया है, इस मामले में उन्होंने बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है।

सबको पीछे छोड़ Rohit Sharma बने सिक्सर किंग

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 30 की उम्र के बाद वह काम किया है,जिसको हासिल करना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है। उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद छक्के लगाने के मामले में सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है,इस मामले में उनके आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है। रोहित शर्मा ने 30 की उम्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 397 छक्के लगाए है,इस मामले में उनसे पीछे क्रिस गेल (Chris Gayle) है,जिन्होंने 30 की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 321 छक्के लगाए थे।

यह भी पढ़ें : 2 साल से मौके को तरस रहा है ये खूंखार बल्लेबाज, आते ही एक झटके में कर देगा गिल-यशस्वी का करियर बर्बाद

इंग्लैंड शृंखला में बनाएंगे नया कीर्तिमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक नया कीर्तिमान बनाने के बहुत नजदीक है। उन्होंने 30 की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 397 छक्के लगाए है,वह 400 छक्कों से बहुत नजदीक हैइसलिए ऐसा कहा जा रहा है की रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला में यह कीर्तिमान भी हासिल कर लेंगे।

30 की उम्र के छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्रिस गेल (Chris Gayle) के बाद श्रीलंका के ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या 227 छक्के,न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 203 छक्के और पकिस्तान के मोहम्मद हफीज 198 छक्के और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट 194 छक्के लगाए है। यह सभी खिलाड़ी रोहित शर्मा से कोसों दूर है।

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को जिस दिन होगा राम मंदिर का उद्घाटन, उस दिन दिल्ली के बाजारों में सोने समेत इन चीजों पर होगी बंपर छूट

"