T20 World Cup 2024
Pakistan made a big move to win T20 World Cup

Pakistan Cricet: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। यानि इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतना पिछले सभी संस्करणों से अधिक मुश्किल होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं। साथ ही उन्होंने ख़िताब जीतने के लिए एक बड़ी चाल चली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले शख्स को अपना हेड कोच नियुक्त किया है।

Pakistan ने इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को ऐलान किया कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन पाकिस्तानी पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच हैं। आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) भारतीय टीम को भी कोचिंग दे चुके। भारत ने जब वर्ष 2011 में लम्बे इंतजार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2011) अपने नाम किया था, तब कर्स्टन ही भारतीय टीम के हेड कोच हुआ करते थे।

ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा गैरी कर्स्टन को अपने खेमे में शामिल करना। उनकी बाद सफलता मानी जा रही है। हालांकि, पीसीबी ने बताया कि गैरी केवल वाइट बॉल क्रिकेट में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। रेड बॉल क्रिकेट में जेसन गिलेस्पी पकिस्तानी टीम के हेड कोच होंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पतंग देखकर जागा ऋषभ पंत के अंदर का बच्चा, मैच छोड़ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर लगाई दौड़, अंपायर ने छीनी

गैरी कर्स्टन को है कोचिंग का लम्बा अनुभव

Gary Kirsten
Gary Kirsten

गैरी कर्स्टन को कोचिंग का लम्बा अनुभव है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के अलावा इंडियन प्रीमियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस को अपनी सेवाएं दी हैं। गैरी आईपीएल 2024 में भी गुजरात के बैटिंग कोच और टीम के मेंटर हैं। ऐसे में वे अपने इस अनुभव का इस्तेमाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान को सफलता दिलाने में करते हुए नजर आएंगे। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब केवल एक बार जीता है। उन्होंने 2009 में फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर अपना पहला और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

2 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 2 जून से होगा। हालांकि, भारत को अपना मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम ग्रुप स्टेज का अपना अगला मैच 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं, भारत मेजबान यूएसए के खिलाफ 12 जून को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगा। इसके बाद 19 जून से सुपर 8 चरण के मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स का कोहराम देख हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, अपने ही खिलाड़ी दे डाली माँ – बहन की गाली

"