Rishabh Pant Was Seen Flying A Kite On The Field
Rishabh Pant was seen flying a kite on the field

Rishabh Pant: रविवार को दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेहमान टीम 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सके।

हालांकि, इस मैच के दौरान मैदान पार गजब का नजारा देखने को मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant)मैच छोड़कर रोहित शर्मा के साथ पतंग उड़ाते हुए दिखाई दिए। इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है।

Rishabh Pant ने उड़ाई मैच के दौरान पतंग

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में तूफानी बैटिंग करने की जरुरत थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। 5 वां ओवर शुरू होते होते – होते टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

हालांकि, पारी के पहले ही ओवर के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। अचानक मैदान पर कहीं से पतंग आ गिरी और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इसे उड़ाने की कोशिश करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी 

सामने आया मजेदार वीडियो

Rishabh Pant
Rishabh Pant

मुंबई इंडियंस की पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद खेलने के लिए रोहित शर्मा स्ट्राइक पर खड़े थे। मगर तभी वहां अचानक कटी हुई पतंग आ गिरी। रोहित ने यह पतंग विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को थमा दी। पतंग को देखते ही ऋषभ के अंदर का बच्चा जाग गया और वे उसे उड़ाने की कोशिश करने लगे। ऋषभ शायद इसमें सफल भी हो जाते, लेकिन तभी वहां अंपायर दौड़ के पहुंच गए और उन्होंने पतंग को अपने कब्जे में ले लिया। यह वाकिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है आप भी इसका वीडियो नीचे देख सकते हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

Dc Vs Mi
Dc Vs Mi

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क (84), ट्रिस्टन स्टब्स (48*), शाई होप (41), अभिषेक पोरल (36) और कप्तान ऋषभ पंत (29) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 257/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी। उनके लिए तिलक वर्मा ने 63 (31), कप्तान हार्दिक पांड्या ने 46 (24), टिम डेविड ने 37 (17) और सूर्यकुमार यादव ने 26 (13) रन की अच्छी पारियां खेली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान, पूर्व क्रिकेट की भविष्यवाणी से सदमे में आए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

"