Team India Will Leave For America On This Day For T20 World Cup
Team India will leave for America on this day for T20 World Cup

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के रूप में 2 टीम प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट भी हो चुकी हैं। वहीं, दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर गहमा गहमी तेज हो चुकी है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों ने आईसीसी तो अपनी – अपनी स्क्वाड भेज दी है।

यह मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में खेलेगी इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया और समस्त कोचिंग स्टाफ 2 बैच में अमेरिका के लिए रवाना होगा।

इस दिन जाएगा पहला बैच

Team India
Team India

दरअसल, आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच 19 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद केवल 4 टीम प्लेऑफ में संघर्ष करती हुई नजर आएगी। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस को पहली ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

ऐसे में आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं लेने वाले सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ पहले बैच के साथ 24 मई को अमेरिका की उड़ान भरेगा। इस बैच में वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में चयनित कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का जाना लगभग तय है। वहीं, दूसरा मैच 26 मई को आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद रवाना होगा।

यह भी पढ़ें : “औरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता अगर”, विराट कोहली ने बताया कैसे IPL 2024 में पीछे रह गई RCB, स्ट्राइकरेट बवाल पर भी दिया जवाब

ऐसा है भारत का कार्यक्रम

Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 2 जून से होगा। मगर भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं, चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से उनका मुकाबला 9 जून को होगा। इसके बाद 12 जून को वे मेजबान अमेरिका से और 15 जून को कनाडा के विरुद्ध मैच खेलेंगे। इनमें से शुरूआती 3 मैच न्यूयॉर्क में और आखिरी मैच लौडरहिल में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : एबी डिविलियर्स का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘खुद को एमएस धोनी समझता है लेकिन तू नहीं है..’

"