Virender Sehwag Made A Big Prediction About Chennai Super Kings
Virender Sehwag made a big prediction about Chennai Super Kings

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल और पसंदीदा फ्रेंचाइजी की बात करें, तो जाहिर है सबके जेहन में पहला ज़िक्र चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का ही आता है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस फ्रेंचाइजी ने सफलता की नई बुलंदियों को छूते हुए 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। इतना ही नहीं लगभग हर सीजन में प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की मानी जाती है।

सीएसके का मैच किसी भी राज्य या शहर में खेला जाए, आपको स्टैंड में पीली जर्सी पहने फैंस नजर आ जाएंगे। मगर यह तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है और इस बात की भविष्यवाणी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने की है।

वीरू ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virender Sehwag
Virender Sehwag

45 साल के वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अन्य शहरों में भी इतना ज्यादा समर्थन महेंद्र सिंह धोनी के कारण मिलता है लोग धोनी को देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर माही ने सन्यांस ले लिया तो घर से बाहर के मुकाबलों में सीएसके को इतना स्पोर्ट नहीं मिलेगा। वीरू ने कहा

“अगर धोनी आगे नहीं खेले तो क्या सीएसके के फैंस धर्मशाला, हैदराबाद या दूसरी जगह जाएंगे। मुझे नहीं लगता। ये लोग धोनी को देखने जाते हैं। धोनी चले गए, तो ये फैंस भी ट्रैवल नहीं करेंगे। धोनी जहां जा रहे हैं, फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।”

“धोनी दिल्ली आते हैं, तो मेरे बच्चे भी कहते हैं कि उनका मैच देखना है क्या पता ये उनका दिल्ली में आखिरी मैच हो। मुझे लगता है कि धोनी जब रिटायर होंगे, तो दूसरी जगहों में कोई चेन्नई (Chennai Super Kings) का मैच देखने कोई नहीं जाएगा।”

Chennai Super Kings का ऐसा रहा प्रदर्शन

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। उन्होंने अब तक खेले 11 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनके खाते में 10 अंक हैं और वे अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। पीली जर्सी वाली टीम को अपना अगला मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उनका सामना रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा।

शानदार है एमएस धोनी का आईपीएल करियर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 261 मैचों में 39.04 की औसत और 137.06 के स्ट्राइक रेट से 5192 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनाया। इसके आलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में वे रनरअप रहे।

"