Rohit Sharma: भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का खुमार धीरे-धीरे तमाम क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है। बहुत जल्द इसका आगाज होने जा रहा है। फिलहाल तमाम टीमों के बीच अभ्यास मैच खेल रही हैं। टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम से काफी आशाएं होंगी कि वह खिताब जीते। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का होगा ये आखिरी वर्ल्ड कप

भारतीय टीम 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि उससे पहले वह इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर होंगी। इसके अलावा उनसे बल्लेबाजी से भी काफी उम्मीदें होंगी। गौरतलब है कि उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक ठोके थे। इसके अलावा यह रोहित (Rohit Sharma) का आखिरी विश्व कप हो सकता है। जाहिर है वह इस वक्त अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। इस वजह से वह इसे खास बनाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार नजर आएंगे ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, अजित अगरकर फिर कभी नहीं देंगे दूसरा मौका
ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान

टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने लंबे समय से अपना योगदान दिया है। इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है। हालांकि विराट कोहली ने रोहित के बाद टीम इंडिया की तरफ से पर्दापण किया था और उन्होंने अपनी फिटनेस बरकरार रखी है। वहीं दूसरी तरफ हिटमैन के लिए अब विश्व कप के बाद टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। गौरतलब है कि टीम में कई सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का आगमन हो चुका है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा सकता है। बता दें कि उनके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।