Rohit Sharma Reacted For The First Time On Being Stripped Of The Captaincy Of Mumbai Indians.
Rohit Sharma reacted for the first time on being stripped of the captaincy of Mumbai Indians.

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कप्तानी से हटा दिया। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की अगुवाई सौंपी गई है। इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया कि रोहित (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने के बारे में आधिकारिक रूप से सूचना भी नहीं दी गई। उन्हें सोशल मीडिया से इस खबर की जानकारी मिली। अब इस पूरे मामले पर पहली बार रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया आई है।

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम समेत अलग अलग मामलों पर सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान हिटमैन ने इशारों ही इशारों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनसे जब टी20 प्रारूप में कप्तान के रूप में वापसी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

“मैं कप्तान था फिर कप्तान नहीं रहा और फिर कप्तान बना। यह जीवन का हिस्सा है। सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता है। यह एक मजेदार अनुभव रहा है। मैं हमेशा से कप्तान नहीं था और अलग-अलग कप्तानों के अंतर्गत खेला। इसका प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है।”

यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई थू – थू, पंजाब किंग्स ने घर में घुसकर दी 7 विकेट से शिकस्त, महज 17.5 ओवर में चेस कर डाला टारगेट

Hardik Pandya की कप्तानी हुई फ्लॉप

Hardik Pandya
Hardik Pandya

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले 2 सीजन में अच्छा नहीं रहा। शायद यही वजह रही कि टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बना दिया। मगर हार्दिक कि अगुवाई में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। उन्हें इस सीजन खेले 10 मैचों में से केवल 3 में जीत मिली, जबकि उन्हें 7 में हार का सामना करना पड़ा। वे अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। इतना ही नहीं वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं।

यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

"