Sanju Samson: श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में इन दिनों एशिया कप खेला जा रहा है। एशिया कप में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो लंबे समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे थे। कुछ उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है केएल राहुल जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल की वापसी से संजू सैमसन (Sanju Samson) को अतिरिक्त खिलाड़ी बना दिया गया है जिसकी वजह से अब वह श्रीलंका से वापस दुबई जा पहुंचे हैं। आइए आपको बताते हैं टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद संजू सैमसन कैसे क्रिकेट को छोड़ने का इरादा बना रहे हैं।
केएल राहुल की वापसी से बंद हुए संजू सैमसन के दरवाजे
संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें लगातार नजरअंदाज होने का सामना करना पड़ा है। चोट के बाद लगभग 6 महीने में ही केएल राहुल की जहां वापसी हो गई है। वही संजू सैमसन को एक बार फिर से टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है। जिसकी वजह से ही अब वह छुट्टियों के दौरान दुबई जा पहुंचे हैं। जहां पर वह क्रिकेट को छोड़कर गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
संजू सैमसन ने गोल्फ खेलते हुए बहाया अपना पसीना
महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब संजू सैमसन की एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रही है। आपको बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी बीते दिनों ही अमेरिका में पहुंचे हुए थे जहां पर वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नजर आ रहे थे। अब महेंद्र सिंह धोनी के बाद संजू सैमसन(Sanju Samson)की भी एक वीडियो वायरल हुई है। जिसमें वह दुबई में गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिस किसी ने भी संजू सैमसन के इस वीडियो को देखा है तब सबका इस मौके पर यही कहना है कि संजू सैमसन को क्रिकेट छोड़कर इस खेल में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। हालांकि संजू यहां पर बस इस वजह से पहुंचे थे क्योंकि वर्तमान में वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसकी वजह से ही कुछ पल बिताने के लिए वह दुबई पहुंचे हुए हैं जहां पर वह गोल्फ में अपने हाथ को आजमा रहे थे।
ये भी पढ़े : VIDEO: 4,4,4,4,4,4,4,4,4,6..,शिखर धवन के चेले ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, महज इतनी गेंदों में कूटे 95 रन