Serious Allegations Against The Head Coach Of Kolkata Knight Riders
Serious allegations against the head coach of Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में 2 बार इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब जीता है। मगर इसके बाद से ही वे ख़िताब जीतने में लगातार असफल हुए हैं। ख़िताब जीतना तो दूर वे प्लेऑफ तक पहुंचने में भी संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इस बार गौतम गंभीर ने एक बार फिर बतौर मेंटर केकेआर का हाथ थामा, जिससे बाद उनसे ख़िताब जीतने के उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

मगर इसी बीच केकेआर (Kolkata Knight Riders) के एक पूर्व खिलाड़ी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) टीम का माहौल खराब रखते थे और टीम के खिलाड़ियों पर पाबंधियाँ लगाते थे।

केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Kkr
Kkr

कोलकाता नाइट (Kolkata Knight Riders) के लिए खेल चुके धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विसे ने टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चंद्रकांत बेहद सख्त कोच हैं और उनके कारण ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खराब रहता था। साउथ अफ्रीका और नामीबिया के पूर्व ऑलराउंडर ने एक पॉडकास्ट में कहा,

“चंद्रकांत पंडित को भारत में काफी उग्र कोच के रूप में जाना जाता है। वो काफी सख्त, अनुशासनप्रिय कोच हैं। मगर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दुनिया भर से आए प्‍लेयर्स को ये बताने की जरूरत नहीं होती कि उन्हें कैसे बर्ताव करना है या उन्‍हें क्या पहनना है। वो सब काफी कठिन था।”

यह भी पढ़े: VIDEO: रोहित शर्मा ने लिया अपना बदला, हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया, LIVE मैच में लिए खूब मज़े 

‘ड्रेसिंग रूम में रहता था तनाव’

David Wise
David Wise

डेविड विसे ने बताया कि चंद्रकांत पंडित अपने तरीके से चीजों को करते हैं, जिसके चलते टीम के कुछ खिलाड़ी काफी गुस्सा और नाराज थे। उन्होंने कहा, “चंद्रकांत पंडित अपने तरीके से चीजों को करना चाहते थे, जो कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया, मगर इससे ड्रेसिंग रूम में तनाव भी हो गया था।”

आपको बता दें कि चंद्रकांत पंडित साल 2022 में कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के हेड कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में 2018 और 2019 में विदर्भ ने दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद उनकी कोचिंग में मध्‍यप्रदेश ने भी साल 2022 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी।

यह भी पढ़े: IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम, RCB ने तो 3 बार अपने नाम किया ये रिकॉर्ड 

"