Rohit-Sharma-Will-Be-Out-Not-Only-From-Captaincy-But-Also-From-Team-India-In-T20-World-Cup-2024-Claims-Veteran-Player

T20 World Cup 2024 : आईपीएल के फौरन बाद ही 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत होने वाली है। भारत को खिताब जिताने का जिम्मा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है। BCCI ने एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में हिटमैन पर ही भरोसा जताया है। क्योंकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन देख चुके हैं। लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के एक दिग्गज रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए सही नहीं मानते हैं।

T20 World Cup 2024 में इस वजह से मिलेगी हार

Rohit Sharma Will Be Out Not Only From Captaincy But Also From Team India, Claims Veteran Player

दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने क्रिकबज को दिए गए अपने बयान में कहा है कि, रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तान नियुक्त करने पर भारतीय खिलाड़ी को परेशानी हो सकती है। मौजूदा समय में हिटमैन भारत का नेतृत्व करने के लिए काबिल नहीं है। मैं उनका समान करता हूं और वह एक अच्छे बल्लेबाज है। लेकिन इस समय वह ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। विराट कोहली और यशस्वी जायवाल बेहतर फॉर्म में है और आईपीएल में रनों से अपनी दावेदारी ठोक रही हैं और ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार है। लिहाजा, रोहित शर्मा टीम के कप्तान है तो वो ओपनिंग करेंगे। ऐसे में इन फॉर्म खिलाड़ियों में से किसी एक को निचले क्रम में जाकर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

जॉय भट्टाचार्य ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ

Jasprit Bumrah

बता दें कि जॉय भट्टाचार्य के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा इस समय फॉर्म में नहीं है। लेकिन वह कप्तान है तो भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में से विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक स्टार खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं, केकेआर के पूर्व निदेशक ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की गेंदबाजी के लिए चुना है। साथ ही उन्होंने इसकी वजह बताते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं सौंपने पर भी विस्तार से अपनी बात सामने रखी है।

पंजाब की जीत ने मुंबई समेत इन 2 टीमों के लिए बजाई खतरे की घंटी, टॉप-4 की रेस में अब ये टीमें सबसे आगे

BCCI ने लिया गलत फैसला

फैंस को मिली बुरी खबर, रोहित शर्मा कप्तानी से ही नहीं बल्कि टीम इंडिया से भी होंगे बाहर, दिग्गज खिलाड़ी का दावा 

जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि, मैं विश्व कप की अगुवाई के लिए बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। क्योंकि एक गेंदबाज के तौर पर बुमराह टीम का एक महत्वपूर्ण अंग है। रोहित शर्मा ने अपने करियर में सब कुछ हासिल किया है, लेकिन अब भी एक चीज की कमी है जो उन्हें अपनी जीवन में करने की जरूरत है, विश्व कप जीतना। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को बनाए जाने पर जहां एक तरफ भारतीय फैंस समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश हो तो वहीं, केकेआर के पूर्व निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने बसीसीआई के फैसले को गलत बताया है।

ये भी पढ़े : KKR vs PBKS: बेयरस्टो और शंशांक ने कोलकाता में मचाया कोहराम, 37 चौकों और 42 छक्कों के साथ मुकाबले में कटा बवाल

"