Video Of Sanju Samson Getting Out Against Delhi Capitals In Ipl 2024 Went Viral On Social Media.

Sanju Samson : आईपीएल 2024 में 7 मई को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया। ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया। इस दौरान मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन के आउट दिए जाने का फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल यह कहा जा रहा है की संजु सैमसन का कैच लेने वाले खिलाड़ी शाई होप का पैर बॉउन्ड्री लाइन को टच कर गया था उसके बाद भी उन्हे आउट दिया गया। संजु सैमसन (Sanju Samson) के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या आउट नहीं थे Sanju Samson?

Sanju Samson
Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी संजु सैमसन के आउट होने को लेकर विवाद हुआ। दरअसल शानदार लय में दिखाई दे रहे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान 46 गेंदों में 86 रन बनाकर खेल रहे थे,उस दौरान उन्होंने एक शॉट खेला जिसे बॉउन्ड्री पर खड़े शाई होप ने पकड़ लिया। देखने पर ऐसा लग रहा था की शायद शाई होप का पैर बॉउन्ड्री पर टच कर गया है।

उसके बाद भी अंपायर ने उन्हे आउट करार दिया। उसके बाद से ही संजु सैमसन (Sanju Samson) के आउट होने की चर्चा फैंस के बीच तेजी से हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर संजु सैमसन के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें : VIDEO: संजू सैमसन के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने पार की बेशर्मी की हद, अंपायर से पहले सुना दिया फैसला!

दिल्ली कैपिटल्स ने दी राजस्थान को शिकस्त

Rr Vs Dc
Rr Vs Dc

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेले गए मैच के बारें में बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल के 65 रन और जेक फ्रेजर मेकगर्क के 20 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम संजु सैमसन के 46 गेंदों के 86 रन की शानदार पारी के बाद भी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 201 रन ही बना सकी और मैच 20 रनों से हार गई।

यह भी पढ़ें : ‘हमारे तेज गेंदबाज….’राजस्थान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपने ही खिलाड़ियों के फैन हुए ऋषभ पंत, कही बड़ी बात

"