हालांकि, निकाह की घोषणा के एक दिन बाद ही शोएब ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी कभी हासिल नहीं कर सके। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Shoaib Malik ने रचा इतिहास
तीसरा निकाह करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग शोएब मलिक को बधाईयां दे रहे थे, जबकि कुछ उनकी आलोचना कर रहे थे। मगर इसकी बीच खेल के मैदान पर शोएब (Shoaib Malik) ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया, जिसे आजकत कोई भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका है।
शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा ढाका में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024 के तीसरे मैच के दौरान किया। मलिक से पहले क्रिस गेल ने यह मुकाम हासिल किया। हालांकि, भारत का कोई भी बल्लेबाज यह रिकॉर्ड हासिल नहीं कर पाया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
ऐसा रहा है Shoaib Malik का करियर
41 साल के शोएब मलिक (Shoaib Malik) टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप यानि टी20 क्रिकेट में अभी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे टी20 विश्व कप 2024 में चयनित होने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। शोएब ने अपने करियर में 35 टेस्ट मैचों में 35.15 की औसत से 1898 रन बनाए हैं।
वहीं, 287 वनडे मैचों में उन्होंने 34.56 की एवरेज से 7534 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होने 124 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.22 की औसत और 125.64 के स्ट्राइक रेट से 2435 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 12 शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा