Shubman Gill Made Fun Of Punjab Kings After Defeating Them
Shubman Gill made fun of Punjab Kings after defeating them

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गया, जिसे गुजरात ने 3 विकेट से अपने नाम किया। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे गुजरात के बल्लेबाज ने थोड़े से संघर्ष के बाद 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

इस मैच को जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि वे इस मुकाबले को जल्दी खत्म करना चाहते थे, लेकिन वो अपनी योजना में सफल नहीं हो सके। आइये आपको बताते हैं कि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने और क्या कुछ कहा –

मैच जीतने के बाद क्या बोले Shubman Gill?

Shubman Gill
Shubman Gill

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि वे इस मुकाबले को जल्दी समाप्त करना चाहते थे, लेकिन ऐसा न हो सका। साथ ही गिल ने बताया कि कैसे वे बल्लेबाजी और कप्तान के बीच समन्वय बैठाते हैं। गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“मैं मैच थोड़ा पहले ख़त्म करना चाहता था, लेकिन ये दो अंक हासिल करना अच्छा रहा। कप्तानी की भूमिका को निभाने में सक्षम होना मेरे लिए बहुत रोमांचक रहा है। ओवर-रेट को छोड़कर, बाकि सब कुछ अच्छा रहा, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं। उस समय मैं कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।”

यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Pbks Vs Gt
Pbks Vs Gt

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया और पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन बनकर सिमट गई। प्रभसिमरन सिंह ने 21 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा हरप्रीत बरार ने 29 (12) और कप्तान सैम करन ने 20 (19) रन का योगदान दिया।

वहीं, पंजाब से मिले इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी गुजरात टाइटंस को संघर्ष करना पड़ा। दरअसल, बीच के ओवर में उनकी रन गति बेहद कम हो गई थी, जिसके चलते टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन आखिर में राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 36* रन की नाबद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 35 (29) एवं साई सुदर्शन ने 31 (34) रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात

"