T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के समापन के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह मेगा इवेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी। नीली जर्सी वाली टीम को एक बार फिर ख़िताब जीतने के दावेदार माना जा रहा है। वहीं, चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को क्रिकेट एक्सपर्ट्स टॉप 4 में भी शामिल नहीं कर हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी मानना है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकेगी।
सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

74 साल के सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान बताया कि उनके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीम कौन सी होंगी। गावस्कर ने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत कई टीमों को सेमीफाइनल की रेस से बाहर बताया। गावस्कर के अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और सहमेजबान वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा था, लेकिन वहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : तलाक की खबरों के बीच सीक्रेट वेकेशन पर गए हार्दिक पांड्या, टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी बरकरार है संशय
इस बार मुश्किल होगा ख़िताब जीतना

यह पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसका मतलब हुआ कि ख़िताब जीतना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होने वाला है। सभी 20 टीमों को 5 – 5 के 4 ग्रुप्स में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप A में जहां उनके अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह मेजबान यूएसए भी इसी ग्रुप में है।
ग्रुप स्टेज समाप्त होने के बाद सभी ग्रुप के टॉप 2 टीमों को अगले चरण यानि सुपर 8 में जगह मिलेगी। यहां भी प्रत्येक टीम 3 – 3 मैच खेलेगी और यहीं से सेमीफाइनल की 4 टीमों का निर्णय होगा।
T20 World Cup 2024 में ऐसा है भारत का कार्यक्रम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 9 जून को होगा। वहीं, 12 जून को वो सह मेजबान अमेरिका और फिर 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।
आपको याद दिला दें कि भारत ने अपना एक मात्र टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। तब उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को धुल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।