Sunil Narine Scored A Century Against Rajasthan Royals
Sunil Narine scored a century against Rajasthan Royals

Sunil Narine: आईपीएल 2024 का 31वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया है। पर्पल जर्सी वाली टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में सुनील नरेन (Sunil Narine) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने चौकों – छक्कों की झड़ी लगाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। सुनील का शतक देख केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान भी ख़ुशी ने झूमते हुए दिखाई दिए।

Sunil Narine ने जड़ा तूफानी शतक

Sunil Narine
Sunil Narine

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला की। उन्होंने कोलकाता को 21 रन के स्कोर पर पहला झटका देकर अपने इस निर्णय को सही साबित किया। मगर मेजबानों ने इस विकेट को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सुनील नरेन (Sunil Narine) की शतकीय पारी की बदौलत 223 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

सुनील ने 29 गेंदों पर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने कुल 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेली। शतक पूरा करके सुनील ने जोरदार अंदाज में जश्न मनाया। उनके अलावा शाहरुख़ खान भी स्टैंड्स में काफी खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

अन्य बल्लेबाजों ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन

Sunil Narine
Sunil Narine

सुनील नरेन (Sunil Narine) के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल सका। सभी ने छोटी और विष्फोटक पारी खेली। युवा बल्लेबाज अङ्गकृश रघुवंशी ने 18 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन और रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 1 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों योगदान दिया।

राजस्थान की तरफ से आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2 – 2 विकेट हासिल किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को 1 – 1 सफलता मिली।

राजस्थान को भी मिली बढ़िया शुरुआत

Kkr Vs Rr
Kkr Vs Rr

कोलकाता नाइट राइडर्स से मिले 224 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को भी अच्छी शुरुआत मिली है। गुलाबी जर्सी वाली टीम ने पावर प्ले में ही 76 रन जोड़ लिए। वहीं, 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा गया है। हालांकि, उनके 4 बल्लेबाज आउट हो गए हैं।

यशस्वी जायसवाल 19(9) रन, कप्तान संजू सैमसन 12(8) और रियान पराग 34 (14) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल जोस बटलर 32*(22) और रविचंद्रन अश्विन 1(4) क्रीज पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘नया मालिक….’ RCB का शर्मनाक प्रदर्शन देख दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, फ्रेंचाइजी बेचने के लिए BCCI से लगाई गुहार

"