वनडे में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाली लिस्ट में सूर्यकुमार यादव की हुई एंट्री, नंबर-1 बल्लेबाज का नाम जान पैरो तले खिसक जाएगी जमीन
वनडे में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाली लिस्ट में सूर्यकुमार यादव की हुई एंट्री, नंबर-1 बल्लेबाज का नाम जान पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार 24 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने उस मुकाबले में 27 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस विस्फोटक पारी के साथ ही वह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी उस पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे। आइए जानते हैं कि सूर्या के अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज कौन हैं।

5. युवराज सिंह (Yuvraj Singh )

वनडे में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाली लिस्ट में सूर्यकुमार यादव की हुई एंट्री, नंबर-1 बल्लेबाज का नाम जान पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में युवराज सिंह पांचवें स्थान पर हैं। युवी ने साल 2004 में बांग्लादेशी टीम के खिलाफ मात्र 22 गेंदों में अर्ध शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने उस मुकाबले में 32 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

"