T20 World Cup 2024 Fixtures Announced India-Pakistan Will Clash Twice Know The Date And Venue

T20 World Cup 2024: नए साल में क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर बढ़ने वाला है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। विश्वभर के फैंस के सिर चढ़कर क्रिकेट का खुमार बोलने वाला है। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने वाले हैं। वहीं इतिहास में पहली बार 20 टीमें एक साथ इस बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली हैं। बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया। 1 जून को इसका आगाज होने वाला है। वहीं करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29  जून को खेला जाएगा।

इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का पहला मैच

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) 1 जून से शुरु होकर 29 जून तक चलेगा। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी में भागीदार बनेगा। बता दें कि 20 टीमों को चार ग्रुप- ए, बी, सी, डी में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा की टीम मौजूद है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, स्कॉटलैंड, ओमान ग्रुप बी का हिस्सा हैं। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा और नामिबिया शामिल हैं। वहीं ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल है। पहला मैच 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के सालों पुराने दोस्त ने ही उन्हें लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में दर्ज करवाया केस, तो सामने आया काला सच

भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी भिड़ंत

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट जगत की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीमें हैं। राजनीतिक मतभेदों के चलते ये दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं। दर्शकों को सबसे अधिक इंतजार इस महामुकाबले का होता है। एक बार फिर इन दोनों टीमों की भिड़ंत होने जा रही है। दरअसल आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में इन दोनों का आमना-सामना 9 जून को होने जा रहा है। बता दें कि न्यूयॉर्क में यह मुकाबला खेला जाएगा। साथ ही अगर ये दोनों सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहती हैं, तो एक बार फिर इनकी टक्कर हो सकती है।

 

एमएस धोनी के सालों पुराने दोस्त ने ही उन्हें लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में दर्ज करवाया केस, तो सामने आया काला सच

"