Ipl 2024 के बीच सिर्फ 12 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम, 7 बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट, बना टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर

IPL 2024 : मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 में रोज एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले का पूरा लुत्फ ले रहे है। इस दौरान प्रशंसकों को कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिले है,जिसमें टीमों ने 250 रन से अधिक का स्कोर कई बार बनाया है। इस बीच एक टीम ने खराब प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को निराश करते हुए टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। पूरी की पूरी टीम केवल 12 रनों पर ऑल आउट हो गई,जो टी20 क्रिकेट इतिहास का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है।

IPL 2024 के बीच 12 रनों के स्कोर पर आउट हुई टीम

Team All Out For 12 Runs In Ipl 2024 Beech T20 Cricket
Team All Out For 12 Runs In Ipl 2024 Beech T20 Cricket

जैसा की हमने आपको बताया की आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के रोमांच के बीच एक टीम ने टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। जी हां यह कारनामा जापान और मंगोलिया (Japan vs Mangolia) के बीच खेले गए एक टी20 मैच में हुआ। मौजूदा समय में मंगोलिया की टीम टी20 सीरीज खेलने जापान गई हुई है। जहां पर श्रृंखला के दूसरे मैच में ही जापान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए मंगोलिया की पूरी टीम को केवल 12 रनों के टीम स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ यह टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर बना। इससे पहले आइल ऑफ मैन की टीम ने स्पेन के विरुद्ध 10 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के मां बनने से पहले ही रणवीर सिंह ने उठाया बड़ा कदम, एक्ट्रेस को तलाक देने का किया फैसला

खाता भी नहीं खोल सके टीम के 7 बल्लेबाज 

Team All Out For 12 Runs In Ipl 2024 Beech T20 Cricket
Japan Vs Mangolia

मंगोलिया और जापान (Japan vs Mangolia) के बीच खेली जा रही टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में जापान में की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए। इस दौरान जापान की ओर सबाउरीश रविचंद्रन ने सर्वाधिक 69 रन बनाएं और कप्तान कैंडल काडोवाकी ने 32 रन तथा अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम ने अपनी बल्लेबाजी से सबको खूब निराश किया और 8.1 ओवर में केवल 12 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद से दुनियां भर में मंगोलिया के टीम के प्रदर्शन पर मजाक बन रहा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के दौरान क्रिकेट फैंस के बीच इस मुकाबले की भी खूब चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें : “अंपायर नशे करके आता है क्या”, संजू सैमसन को OUT देने पर सोशल मीडिया पर बवाल, फैंस ने अंपायर पर निकाली भड़ास

 

"