Team India Also Defeated Bangladesh By 7 Wickets In The Third T20.
Team India also defeated Bangladesh by 7 wickets in the third T20.

BAN vs IND: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर गई है। आज यानि गुरुवार को उन्होंने बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम (BAN vs IND) के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला। इस मैच को नीली जर्सी टीम ने 7 विकेट के बड़े अंतर से अपना नाम कर लिया। यह उनकी इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है और उन्होंने श्रंखला में 3 – 0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117/8 रु का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारतीय टीम ने केवल 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर चेस कर लिया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

BAN vs IND: मेजबान खड़ा नहीं कर पाए बड़ा स्कोर

Ban Vs Ind
Ban Vs Ind

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। उन्होंने मेहबान बांग्लादेश को केवल 117/8 रन के स्कोर पर रोक लिया। हरी जर्सी वाली टीम के लिए दिलारा अख्तर सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

दिलारा के अलावा कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 (36) रन और सोभना मोस्तरी ने 15 (20) रन की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए सबसे अधिक 2 विकेट राधा यादव ने झटके। पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल को भी 1 – 1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई थू – थू, पंजाब किंग्स ने घर में घुसकर दी 7 विकेट से शिकस्त, महज 17.5 ओवर में चेस कर डाला टारगेट

BAN vs IND: टीम इंडिया से आसानी से हासिल किया लक्ष्य

Ban Vs Ind
Ban Vs Ind

बांग्लादेश ने मिले 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शनदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने भी टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। स्मृति ने 42 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन, जबकि शेफाली ने 38 गेंदों पर 8 चौकों के साथ 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा दयालन हेमलता ने 9 (11), कप्तान हरमनप्रीत कौन ने 6*(10) और रिचा घोष 8*(10) रनों का योगदान दिया। इस तरह भारतीय टीम ने 9 गेंद शेष रहते 121 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

"