Team India : अगले साल जनवरी 2024 में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का इंतजार दोनों देशों के फैंस बेसब्री से कर रहे है,क्योंकि भारतीय टीम पहली बार अफगानिस्तान से सीमित ओवर में द्विपक्षीय शृंखला खेलने वाली है। 3 मैचों की यह सीरीज दोनों देशों के लिए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम के का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है? आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
भारत और अफगानिस्तान की टी20 सीरीज

अगले साल जनवरी में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की क्रिकेट टीम 3 टी 20 मैचों के लिए आमने-सामने आएंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाली यह सीरीज इसी साल जून में खेली जानी थी लेकिन दोनों टीमों का कार्यक्रम बहुत व्यस्त था,इसी कारण इस सीरीज को जनवरी 2024 में आयोजित करने का फैसला किया गया। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को,दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 को और तीसरा मैच 17 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। फैंस इस सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित है साथ ही अफगानिस्तान के टीम के खिलाड़ियों में भी इस सीरीज को लेकर बहुत उत्साह है।
मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
---|---|---|---|
पहला टी20 मैच | 11 जनवरी 2024 | मोहाली | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 मैच | 14 जनवरी 2024 | इंदौर | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 मैच | 17 जनवरी 2024 | बेंगलुरू | शाम 7 बजे |
संजू सैमसन कर सकते है Team India की कप्तानी

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संजु सैमसन (Sanju Samson) को सौंपी जा सकती है। क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है,जहां पर भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संजू सैमसन को सौंप सकते है।
नीतीश राणा को मिलेगा टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम के दल में मौका मिल सकता है। नीतीश राणा ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था,उसके बावजूद उनका चयन भारतीय टीम के स्क्वाड में नहीं किया गया था,अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों के सीरीज के दौरान ज्यादतर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है ऐसे में भारतीय टीम के स्क्वाड में नीतीश राणा को मौका मिल सकता है। नीतीश राणा ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था।
रिंकू सिंह निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए फिनिशर के रूप में एक बड़ी भूमिका निभा सकते है। अभी तक रिंकू सिंह को जीतने भी मौके मिले है, इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है,ऐसे में इनका चयन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हो सकता है। ऐसे में अगर रिंकू सिंह का चयन अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में होता है तो इनके पास अपने-आप को साबित करने का बहुत बड़ा मौका हो होगा।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए Team India की स्क्वाड

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकते और युवा खिलाइयों से भरे हुए दल का चयन कर सकते है। युवा खिलाड़ियों से भरी हुई भारतीय दल की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को सौंपी जा सकती है।
भारत (Team India) के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) की वापसी हो सकती है,साथ ही स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते है। युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम इंडिया की नजरे अफगानिस्तान को सीरीज के सभी मुकाबले जीतने पर होगी। आइए नजर डालते है अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है?
बल्लेबाजी: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़,ईशान किशन,यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,नीतीश राणा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज दिखाई दे सकते है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) विकेटकीपिंग,बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है।
ऑलराउंडर : भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3टी20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों का चयन कर सकते है। इनमे शिवम दुबे मध्यम तेज गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते है तो वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते है।
गेंदबाजी: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी आक्रमण की कमान अर्शदीप सिंह संभालते हुए नजर आ सकते है। वहीं इनके अतिरिक्त टीम में आवेश खान,प्रसिद्ध कृष्णा,रवि बिश्नोई और युजवेन्द्र चहल जैसे गेंदबाजों का चयन हो सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
संजु सैमसन(कप्तान),ऋतुराज गायकवाड़,यशस्वी जायसवाल,ईशान किशन,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह,नीतीश राणा,शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई,युजवेन्द्र चहल,अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा,आवेश खान