Team India Lost While Fighting Axar Patel Tremendous Knock Goes In Vain Bangladesh Beat India By 6 Runs

BAN vs SL: भारत और बांग्लादेश (BAN vs SL) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का अंतिम मुकाबला खेला गया। बांग्लादेश ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपने पूरे 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया की पूरी पारी 50 ओवर में महज 259 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इसी के साथ एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले समाप्त हो गए।

बांग्लादेश ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

Ban Vs Sl
Ban Vs Sl

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि यह एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आखिरी मैच है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनकी टीम के चार बल्लेबाज केवल 59 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) (80) और तौहीत हृदॉय (54) ने एक बेहतरीन साझेदारी की जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर को मिला शार्दुल ठाकुर का खतरनाक रिप्लेसमेंट, भारत के लिए ले चुका 200 से ज्यादा विकेट

भारत को 6 रनों  से मिली करारी शिकस्त

Ban Vs Ind
Ban Vs Ind

बांग्लादेश (BAN vs IND) द्वारा मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके दो बल्लेबाज केवल 17 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक छोड़ संभाले रखा और रन बनाते गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 121 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अंतिम के ओवर में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 34 गेंदों पर 42 रन ठोक जीत की कुछ उम्मीदें जगाई मगर उन्होंने अहम वक्त पर अपना विकेट गंवा दिया। बांग्लादेश ने 6 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।

 

चयनकर्ताओं की राजनीति से तंग आ चुका है ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट छोड़ करेगा ये नया काम