Team India Player Made Fun Of Prime Minister Narendra Modi
Team India player made fun of Prime Minister Narendra Modi

Team India: भारत में अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें एक बार फिर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सत्ता में लौटने की संभावना बन रही है। मगर इसी बीच एक भारतीय (Team India के) खिलाड़ी ने पीएम मोदी समेत उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर विवादित पोस्ट साझा किया है। सरकार के अलावा खिलाड़ी ने आयकर विभाग की भी आलोचन की है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये प्लेयर और किस तरह उनसे सरकार की आलोचना की।

Team India के खिलाड़ी ने शेयर किया विवादित पोस्ट

Team India
Team India

दरअसल, महिला भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘वसूली टाइटन्स’ नामक एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं का मजाक उड़ाया गया है। इसके अलावा उन्होंने आयकर विभाग को लेकर भी कमेंट किया है।

पूजा के यह पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और उन्होंने कुछ ही देर में यह स्टोरी डिलीट कर दी। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों ने इसका स्क्रीशॉट ले लिया और अब यह पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Pooja Vastrakar
Pooja Vastrakar

यह भी पढ़ें : कौन है काव्या मारन, जिसकी खूबसूरती ने IPL 2024 में लूटी सारी लाइमलाइट, प्रीति ज़िंटा को भी दे रही हैं टक्कर

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

Pooja Vastrakar
Pooja Vastrakar

पूजा वस्त्राकर के इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट पर सोशल मीडिया यूजर जमकर मजे ले रहे हैं। अन्य यूजर ने कमेंट किया, “पागल औरत डिलीट कर जल्दी करियर खत्म हो जाएगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाते हुए लिखा, “पूजा दावा कर सकती है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने यह पोस्ट नहीं किया था।” एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि “हिंदुस्तान मोदी जी का अपमान नहीं सहेगा।”

 

आपको बता दें कि पूजा वस्त्राकर का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ। वे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। वहीं, उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच भारत को छोड़कर अमेरिका टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी, उन्मुक्त चंद की तरह निकला धोखेबाज 

"