Shubman Gill Gave A Big Statement After Meeting Rcb
Shubman Gill gave a big statement after meeting RCB

Shubman Gill: आईपीएल 2024 में रविवार को दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (GT vs RCB) के बीच खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत लिया। मेजबान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन आरसीबी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने यह लक्ष्य बौना साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में शेष रहते यह जीत हासिल कर ली। अपनी इस हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश नजर आए। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने हारने के बाद क्या कुछ कहा?

मैच के बाद क्या बोले Shubman Gill?

Shubman Gill
Shubman Gills

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि उनकी योजनाएं अच्छी नहीं थी। गिल का कहना है कि उन्हें वे मैच को सही ढंग से नहीं पढ़ पाए, जिसके चलते उन्हें हार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा,

“उनकी हिटिंग शानदार थी। लेकिन इतना जरूर है कि हमें बेहतर योजनाओं के साथ आने की जरूरत है। आखिर में यही मायने रखता है कि आपने 20 ओवर के बाद कितना स्कोर बनाया है। हमने सोचा कि हमारे लिए इतना स्कोर (200) काफी है। यह अच्छा मैच था। आज हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके, जो हमारी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: पतंग देखकर जागा ऋषभ पंत के अंदर का बच्चा, मैच छोड़ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर लगाई दौड़, अंपायर ने छीनी

बेंगलुरु ने दर्ज की एकतरफा जीत

Gt Vs Rcb
Gt Vs Rcb

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साई सुदर्शन (84*) शाहरुख खान (58) और डेविड मिलर (26*) ने शानदार बल्लेबाजी की। मगर विराट कोहली और विल जैक्स की धुआंधार बल्लेबाजी के सामने यह लक्ष्य बेहद छोटा साबित हुए।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली, जबकि विल जैक्स (Will Jacks) ने केवल 41 गेंदों पर 5 चौकों और 10 छक्कों के साथ 110 रन की शतकीय पारी खेली। विल ने अपना अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। वहीं, अगली केवल 10 गेंदों में उन्होंने शतक जड़ दिया। इस तरह बेंगलुरु ने केवल 16 ओवर में ही केवल 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स का कोहराम देख हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, अपने ही खिलाड़ी दे डाली माँ – बहन की गाली

"