The Players Of This Team Will Return Home Before The Playoffs Of Ipl 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है,अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस मेगा ईवेंट से पहले सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही है। इस दौरान एक टीम ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के लीग चरण समाप्त होने के तुरंत बाद स्वदेश लौटने को कहा है। जिसके बाद कई टीमों को झटका लगा है। इस निर्णय के चलते कई टीमों को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस खबर के बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है।

IPL 2024 के प्लेऑफ़ से पहले घर लौटेंगे ये खिलाड़ी

Ipl 2024
Ipl 2024

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपने प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर रही है,इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेगा ईवेंट के लिए अपने स्क्वाड के ऐलान के साथ-साथ टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के लीग चरण समाप्त होने के बाद स्वदेश वापस लौटने की बात कही है। जिसके चलते इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर समेत सैम करन,लियाम लिविंगस्टन और विल जैक्स जैसे खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अलग-अलग टीमों में शामिल है वह इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

संजु सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में पाहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने 9 मैचों में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट लगभग निश्चित कर लिया है। हालांकि प्लेऑफ से पहले जोस बटलर के टीम में ना होने के चलते टीम को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान को फाइनल में पहुंचाने में जोस बटलर ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें : KKR की जीत से CSK को हुआ तगड़ा नुकसान, तो 10 अंकों पर 4 टीमों का चक्का जाम, प्लेऑफ़ की रेस हुई दिलचस्प

इन आईपीएल टीमों को भी लगा तगड़ा झटका

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स के अतिरिक्त कई टीमों को बड़ा नुकसान हुआ है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के मॉइन अली है और केकेआर के फिल साल्ट है। जो आईपीएल प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे अगर सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई होती है।  पंजाब किंग्स टीम में सैम करन,जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन तथा आरसीबी के विल जैक्स और रिज टॉपले भी इंग्लैंड टीम के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विघ्नहर्ता बनेगा ये खिलाड़ी, मुश्किल समय में भारत के लिए आखिरी सांस तक करता है बैटिंग

"