The Umpire Who Argued With R Ashwin Announced His Retirement.

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रही है। भले ही भारत ने श्रृंखला में 3 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन सभी मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इतना ही नहीं टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन तो अम्पायर से भी भिड़ गए थे। अब इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे मैच में अश्विन (R Ashwin)और जिस अम्पायर के बीच बहस हुई थी, उस अम्पायर ने अब सन्यांस का ऐलान कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और किस अम्पायर ने रिटायरमेंट की घोषणा की है।

R Ashwin से बहस करने वाले अम्पायर ने की सन्यांस की घोषणा

Marais Erasmus And R Ashwin
Marais Erasmus And R Ashwin

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मुकाबला विशाखापत्तम ने खेला गया था। खेल के पहले दिन ग्राउंड अम्पायर मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) और बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन के बीच मैदान पर बहस हो गई। बताया गया कि इरास्मस, अश्विन (R Ashwin) द्वारा पिच पर भागने पर नाराज थे, जिसे बाद दोनों के बीच काफी गहमा गहमी हुई।

अब इस घटना के कुछ दिनों बाद ही मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) ने अम्पायरिंग से सन्यांस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाद वे अम्पायरिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे। यह मैच 29 फरवरी से 4 मार्च तक खेला जाना है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की मनमानी से परेशान होकर रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को‌ छोड़ने का किया फैसला, अब इस टीम के लिए खेलेंगे IPL

शानदार रहा है मराइस इरास्मस का करियर

Marais Erasmus
Marais Erasmus

60 साल के मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा हैं। उन्होंने 2016, 2017 और 2021 में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता है। इरास्मस ने अपने करियर में 81 टेस्ट, 124 एकदिवसीय और 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अम्पायरिंग की है। इसके इतर उन्होंने 131 इंटरनेशनल मैचों में टीवी अम्पायर की भूमिका भी निभाई है।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट और महिलाओं के क्रिकेट में भी अपना अम्पायरिंग का कौशल दिखाया है। इरास्मस ने 18 महिला टी20 इंटरेनशनल के साथ – साथ, 61 फर्स्ट क्लास और 66 लिस्ट ए मैचों में अम्पायर की भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि अम्पायर बनाने से पहले मराइस इरास्मस दक्षिण अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे।

यह भी पढ़ें : “ये दोनों तो रोहित-विराट की बहने निकली” मुंबई के खिलाफ किरण-दीप्ति की धमाकेदार बल्लेबाजी ने जीत फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार

"