Happy Birthday Modi: भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म गुजरात के वेद नगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था। एक चाय वाले से एक प्रधानमंत्री तक का सफर उन्होंने कड़ी मेहनत और तपस्या से पूरा किया। पीएम मोदी (PM Modi) की दीवानगी इस समय पूरी दुनिया भर में हैं। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता में उनका नाम पहले स्थान पर है। लेकिन इसके बावजूद भी उनके विरोधियों की भी कोई कमी नहीं है. क्रिकेट जगत में भी कई क्रिकेटर अक्सर पीएम मोदी (PM Modi) का विरोध समय-समय पर करते रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन क्रिकेटरों के बारे में जानने वाले हैं…
03) शाहिद अफरीदी

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के तूफानी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान रह चुके शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम विश्व क्रिकेट में आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपने करियर में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। आज के दौर में कई युवा क्रिकेटर उनकी तरह बनना हैं। हालांकि अब वो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और राजनीतिक गलियारों में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी से उन्हें सदस्यता भी प्राप्त हो चुकी है। इसके बाद से ही वह भारत के विरोध में बयान देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। खासकर अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में राय देने के मामले में वो हमेशा जहर उगलने का ही काम करते रहे हैं।
कुछ सालों पहले जब उन्होंने पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए कश्मीर का दौरा किया। तब वहां पर पाकिस्तानी फौज के बीच खड़े होकर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी मर्यादा खो दी थी। इस दौरान उन्होंने भारत के पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर काफी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि कुछ समय बाद उनके इस तेवर में थोड़ा सुधार आया और बात जब क्रिकेट की आई तो उन्होंने मार्च 2023 में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों के होने को लेकर गुहार लगाई थी।