Team India : मौजूदा समय में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की बड़ी शृंखला खेल रही है। इस सीरीज के पहले 4 मैचों के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से अजेय बढ़त बना लि है। दोनों टीमों के बीच इस शृंखला का अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है,जिन्हे मौजूदा समय में भारतीय टीम के चयनकर्ता नजरंदाज कर रहे है और किसी भी प्रारूप में जगह नहीं दे रहे है।
1. शिखर धवन(Shikhar Dhawan)

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक समय में भारतीय टीम के प्रमुकह खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन मौजूदा समय में वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। भारतीय बल्लेबाज को टीम के चयनकर्ता किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे है,उन्होंने टीम इंडिया के लिए अंतिम मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे प्रारूप में खेला था। इनके नाम 34 टेस्ट मैचों में 2315 तथा 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए है।