आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 16वां संस्करण भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट अभी भी अपने शुरुआती चरण में ही है, लेकिन फैंस कई सारे ऐतिहासिक उलटफेरों के गवाह बन चुके हैं। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हे अब तक कोई हरा नहीं पाया है। रविवार को दोनों अपराजित टीमों का आमना – सामना होने जा रहा है, जहां किसी एक टीम का जीत का सिलसिला थम जाएगा।
जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक सभी टीमों ने दिखाया है , उससे यह अंदाजा लगाना काफी आसान हो गया है कि ग्रुप स्टेज के सभी मैच खत्म होने के बाद अंक तालिका कैसी नजर आएगी। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बतांएगे कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के प्लेऑफ का समीकरण क्या कहता है?
क्या कहता है (World Cup 2023) का समीकरण?

आपको बता दें कि 2019 की ही तरह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भी राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसके अनुसार सभी 10 टीमों को आपस में एक – एक मैच खेलना होगा। यानि प्रत्येक टीम 9 – 9 मैच खेलेगी। इसके बाद अंक तालिका की टॉप चार टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। इनमें से भी पहले सेमीफाइनल में पहले पायदान वाली टीम की भिड़ंत चौथे पायदान वाली टीम से होगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में टक्कर लेंगी।
ऐसे में प्रतीत होता है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाना लगभग असंभव है। चूंकि दोनों ही टीमें इस बार बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही हैं। दोनों के अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने की होड़ मची हुई है। ऐसे में इनके वर्तमान स्थिति के मुताबिक इनके बीच सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सकता।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस
सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी ये चार टीमें

अंकतालिका में तीसरे स्थान पर 4 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। चौथे और पांचवें स्थान पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खाते में भी 4 – 4 अंक हैं। मगर दक्षिण अफ्रीका का रन रेट काफी बेहतर है। ऐसे में तीसरा स्थान प्रोटियाज टीम का सुरक्षित नजर आ रहा है। वहीं, चौथे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड भी चौथे स्थान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती है।
हालांकि, अंक तालिका की वर्तमान स्थिति के अनुसार भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की जगह अगले चरण में पक्की नजर आ रही है। वहीं, पाकिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप चरण से ही बाहर हो सकते हैं। वैसे अभी टूर्नामेंट में काफी मैच शेष हैं। ऐसे में आखिरी तक वर्ल्ड कप 2023 की (World Cup 2023) अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम