आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) बुधवार को न्यूजीलैंड को हराने के बाद फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल का विजेता फाइनल में भारत का सामना करेगा।
वर्ल्ड कप के बाद भी फैंस का क्रिकेट का रोमांच नहीं रुकेगा, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को इस मेगा टूर्नामेंट के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 मैचों घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। इतना ही नहीं इस श्रृंखला के साथ ही बीसीसीआई और चयनकर्ता अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू कर देंगे।
सीनियर खिलाडियों को मिलेगा ब्रेक

लगभग डेढ़ महीने तक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के बाद वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) को एक नई सलामी जोड़ी और एक नया कप्तान मिल सकता है।
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में कंगारुओं के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ने एशियन गेम्स मे गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा रुतुराज ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी की है और हाल ही में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) 2023 में पुणे फ्रेंचाइजी की भी कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी कप्तानी के स्किल्स दिखाए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी यह सलामी जोड़ी

रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। संभावना है की इस दौरान उनका साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दे सकते हैं। वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
दोनों खिलाड़ियों के टी20 प्रदर्शन की बात करें, तो 26 साल के रुतुराज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 14 टी20 मुकाबलों में 27.7 की औसत और 127.65 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं, जायसवाल ने 9 टी20 इंटरनेशनल में 35.43 की औसत और 167.57 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी है।
यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज