These Players, Who Were Part Of Team India In T20 World Cup 2007, Can Get A Place In The Squad Of T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 के बीच फैंस के बीच उन खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है जो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे। इस दौरान चैंपियन टीम के 15 खिलाड़ियों में से कुछ 3 ऐसे खिलाड़ी भी है,जिन्होंने अभी तक सन्यास का ऐलान नहीं किया है। आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता इस महीने के अंतिम सप्ताह में भारतीय टीम के दल का ऐलान कर सकते है,इस दौरान फैंस का यह संभावना व्यक्त कर रहे है की 2007 टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल भारतीय खिलाड़ी इस साल होने वाले मेगा ईवेंट के भारतीय टीम के दल में शामिल हो सकते है।

2007 टी20 विश्व कप के 3 खिलाड़ियों ने नहीं लिया सन्यास

Team India 2007 T20 World Cup
Team India 2007 T20 World Cup

साल 2007 में आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट में  दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला गया। इस दौरान एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही। विश्व विजेता भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा रहे लगभग सभी खिलाड़ियों ने सन्यास की घोषणा कर दी है लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी भी है,जो अभी तक आईपीएल में खेल रहे है और इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है। उन खिलाड़ियों में भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा,विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक तथा स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला है।

यह भी पढ़ें : पलभर में तबाह हो गया टीम इंडिया के इन 3 खूंखार खिलाड़ियों का करियर, भारतीय टीम की कहलाते थे रीढ़ की हड्डी

ये खिलाड़ी T20 World Cup 2024 के टीम मे हो सकते है शामिल

 

Team India
Team India

वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम इंडिया के स्क्वाड में साल 2007  टी20 विश्व कप में विश्व विजेता भारतीय टीम के हिस्सा रहे खिलाड़ियों का भी चयन हो सकता है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल करते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए है। इस दौरान उनकी औसत से 75.33 की रही है,वहीं उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा है। जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चयनित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें ; इंडस्ट्री पर राज करते हैं ये 6 बॉलीवुड सितारे, लेकिन इनके पास नहीं है भारत की नागरिकता, फिर भी ले रहे हैं सारी सुविधा 

"