These Two Strong Players Are Performing Poorly Even After Team India Was Not Selected For The T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया जा चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में चुनी गई भारतीय टीम के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों का चयन नहीं हो सका है,जिनके चयन होने की उम्मीद की जा रही है । इस दौरान टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर हुए 2 खिलाड़ियों ने स्क्वाड चयन के दो दिन बाद अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम प्रबंधन को खूब नाराज किया है। टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों क बारें में आगे हम विस्तार से बताने वाले है।

T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद नहीं सुधरा प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही इन 2 खिलाड़ियों ने निकाला अपना गुस्सा, किया कुछ ऐसा की टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा 

भारतीय टीम (Team India) की चयन समिति ने एक बैठक के बाद 30 अप्रैल 2024 को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यी भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का नाम नहीं था।

यह दोनों खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल है। स्क्वाड के ऐलान होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को करारा जवाब देने का मौका था लेकिन दोनों खिलाड़ी ऐसा करने से चूक गए।

यह भी पढ़ें : RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर IPL में फूंकी जान, CSK समेत इन 3 टीमों को किया परेशान, प्लेऑफ़ की रेस में उलटफेर

दोनों खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन से किया निराश

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों खराब फार्म से जूझ रहे है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दोनों का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा। फैंस के मुताबिक इसी चलते दोनों खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड से बाहर किया गया है। टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित होने के बाद भी इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

पहले रिंकू सिंह 3 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विरुद्ध खेले गए मैच में केवल 9 रन बना सके है। जबकि शुभमन गिल 4 मई की रात आरसीबी के विरुद्ध बल्लेबाजी करने उतरे थे,इस दौरान वह केवल 2 रन बना सके और खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। यह दोनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में लगातार असफल हो रहे है।

यह भी पढ़ें : इसलिए नहीं मिला केएल राहुल और रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में मौका, अजीत अगरकर ने गिनाई अपनी मजबूरियां

"